Home Sports Shubman Gill Record: शुभमन गिल बने 5वें सबसे युवा टेस्ट कप्तान, नंबर-1 पर काबिज है सबसे बड़ा दिग्गज

Shubman Gill Record: शुभमन गिल बने 5वें सबसे युवा टेस्ट कप्तान, नंबर-1 पर काबिज है सबसे बड़ा दिग्गज

0
Shubman Gill Record: शुभमन गिल बने 5वें सबसे युवा टेस्ट कप्तान, नंबर-1 पर काबिज है सबसे बड़ा दिग्गज

[ad_1]

Shubman Gill Record: शनिवार को इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हुआ हो गया है. शुभमन गिल को टीम की कमान सौंपी गई. गिल की अगुवाई वाली 18 सदस्यीय टीम 20 जून से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेगी. शुभमन गिल को महज 25 साल 285 दिन की उम्र में कप्तानी मिली है और इसी के साथ वह भारत के 5वें सबसे युवा कप्तान बन गए हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि भारत का सबसे युवा टेस्ट कप्तान आखिर कौन होगा? तो आइए आपको बताते हैं कि भारत का सबसे युवा कप्तान कौन रहा और उसने कितने मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की.

मंसूर अली पटौदी के नाम दर्ज है महारिकॉर्ड

भारत के सबसे युवा कप्तान की बात करें, तो ये रिकॉर्ड पूर्व भारतीय दिग्गज मंसूर अली पटौदी के नाम पर दर्ज है. जी हां, मंसूर अली पटौदी को 1962 में जब कप्तान बनाया गया था, तब उनकी उम्र महज 21 साल 77 दिन थी. उनका रिकॉर्ड आज तक अटूट है और वह सबसे कम उम्र में भारतीय टीम की कप्तानी संभालने वाले क्रिकेटर रहे.

मंसूर अली पटौदी भारत के सबसे युवा कप्तान रहे. उन्होंने 1962 से 1975 तक भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी की. उनकी कप्तानी में भारत ने 40 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 9 मैच जीते और 19 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. जबकि मंसूर अली पटौदी की कप्तानी में 12 टेस्ट ड्रॉ रहे.

टेस्ट मैचों में भारत के सबसे युवा कप्तान

मंसूर अली खान पटौदी 21 वर्ष, 77 दिन बनाम वेस्टइंडीज, ब्रिजटाउन – 23 मार्च, 1962

सचिन तेंदुलकर 23 वर्ष, 169 दिन बनाम ऑस्ट्रेलिया, दिल्ली – 10 अक्टूबर, 1996

कपिल देव 24 वर्ष, 48 दिन बनाम वेस्टइंडीज, किंग्स्टन – 23 फरवरी, 1983

रवि शास्त्री 25 वर्ष, 229 दिन बनाम वेस्टइंडीज, चेन्नई – 11 जनवरी, 1988

शुभमन गिल 25 वर्ष, 285 दिन बनाम इंग्लैंड, लीड्स – 20 जून, 2025

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: टीम इंडिया में वापसी के बाद वायरल हुआ करुण नायर का पुराना पोस्ट, लिखा था-‘डियर क्रिकेट’

ये भी पढ़ें: IPL 2025 में तूफानी बल्लेबाजी कर रहे 23 साल के खिलाड़ी को टेस्ट में मिली जगह, डेब्यू है पक्का!

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: कैसा है शुभमन गिल का कप्तानी रिकॉर्ड? नए टेस्ट कप्तान के आंकड़ों के बारे में जानें सब-कुछ



[ad_2]

Source link