
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
SIDBI Recruitment 2023: स्माल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया, सिडबी में ग्रेड ए अफसर असिस्टेंट मैनेजर (जनरल स्ट्रीम) के 50 पदों पर भर्ती निकाली गई है। रिक्त पदों में 22 अनारक्षित हैं। 8 पद एससी, 4 एसटी, 11 ओबीसी, 4 ईडल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित हैं। आवेदन की प्रक्रिया आज 8 नवंबर से आधिकारिक वेबसाइट sidbi.in पर शुरू हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 28 नवंबर 2023 तय की गई है। ग्रुप डिस्कशन व इंटरव्यू दिसंबर-जनवरी में होंगे।
शैक्षणिक योग्यता
कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएशन। (एससी एसटी दिव्यांग के लिए 55 फीसदी मार्क्स)
या सीए / सीएस / सीडब्ल्यूए / सीएफए / सीएमए या कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ लॉ / बीई- बीटेक। (एससी एसटी दिव्यांग के लिए 55 फीसदी मार्क्स)
अधिकतम आयु सीमा – 30 वर्ष। यानी अभ्यर्थी का जन्म 9 नवंबर 1993 से पहले न हुआ हो। एससी व एसटी वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।
वेतनमान – 44500 – 2500(4) – 54500 – 2850(7) – 74450 -ईबी – 2850(4) – 85850 – 3300(1) – 89150 (17 साल ) लगभग 90,000/-
शैक्षणिक योग्यता व आयु की गणना 28 नवंबर से की जाएगी।
चयन प्रक्रिया
सिडबी द्वारा आवेदनों की स्क्रीनिंग होगी। सबसे पहले साइकोमेट्रिक परीक्षा होगी। इसमें सफल अभ्यर्थियों को ग्रुप डिस्कशन व इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
[ad_2]
Source link