Home World Sikh In US: अमेरिका के कैलिफोर्निया में सिख गुटों के बीच 'गैंगवॉर,' एके-47 से लेकर कई खतरनाक हथियारों से करते थे लड़ाई

Sikh In US: अमेरिका के कैलिफोर्निया में सिख गुटों के बीच 'गैंगवॉर,' एके-47 से लेकर कई खतरनाक हथियारों से करते थे लड़ाई

0
Sikh In US: अमेरिका के कैलिफोर्निया में सिख गुटों के बीच 'गैंगवॉर,' एके-47 से लेकर कई खतरनाक हथियारों से करते थे लड़ाई

[ad_1]

कैलिफोर्निया:अमेरिकी के उत्‍तरी कैलिफोर्निया में आने वाले सैक्रोमेंटा में मार्च में हुई हिंसा के सिलसिले में अथॉरिटीज ने 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। हिरासत में लिए गए सदस्‍य दो ऐसे गैंग का हिस्‍सा हैं जो लोगों को धमकाने का काम करते हैं। पुलिस का कहना है कि इस गैंग के बीच दुश्‍मनी के चलते ही गुरुद्वारे में एक दर्जन गोलीबारी की घटनाएं हुईं। इनकी ही वजह से साल 2018 में एक परेड में तलवार से लोगों पर हमले किए गए थे। जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनके पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं। साथ ही कुछ लोग भारत में भी वॉन्‍टेड हैं।

सिख युवकों के बने दो गैंग
सभी गिरफ्तार सिख युवक कैलिफोर्नियाके सिख समुदाय से जुड़े हैं। इन दोनों गैंग्‍स के सदस्‍यों के बीच अक्‍सर झगड़े बहुत ही व्‍यक्तिगत होते हैं। इसकी वजह से ही हिंसा को बढ़ावा मिलता है। इन लोगों ने कैलिफोर्निया के सिख समुदाय के सदस्यों के रूप में एक समूह के रूप में शुरुआत की। इनमें से एक ग्रुप टूट गया। इसके बाद से ही वे एक दूसरे से आगे निकलने की कोशिश करते रहते हैं और दुश्‍मनी बढ़ती जा रही है। सोमवार को उत्तरी कैलिफोर्निया में अधिकारियों ने कहा कि सदस्‍य एक ही जगह पर नजर आते हैं और एक-दूसरे को गोली मारने की कोशिश करते हैं। ये ऐसी जगहें हैं जिनके बारे में ग्रुप का मामला है कि भाई ही भाइयों के खिलाफ लड़ रहे हैं। एक गैंग के दो सदस्‍य तो भारत में भी वॉन्‍टेड हैं।
Pentagon Leak: पेंटागन में परिंदा भी पर नहीं मार सकता, फिर 21 साल के लड़के ने कैसे लगा दी सेंध? हिल गया सुपरपावर
तलवार से पीटा लोगों को
ये दोनों ही गैंग नॉर्दन कैलिफोर्निया में काम कर रहे थे। इन गैंग्‍स ने कई हिंसक वारदातों को अंजाम देने के साथ ही फायरिंग के अलावा पांच बार हत्‍या की कोशिशों की हैं। 27 अगस्‍त 2022 को स्‍टॉकटॉन गुरुद्वारे में हुई गोलीबारी के पीछे भी इनका ही हाथ था। साथ ही 23 मार्च 2023 को सैक्रामेंटो में हुई घटना में भी ये शामिल थे। एजेंसियों की सतर्कता से दो बार फायरिंग की घटना को रोका जा सका था। अधिकारियों का कहना है कि साल 2018 से इन्‍होंने हिंसा की शुरुआत की थी। युबा सिटी में आयोजित सिख परेड में पहली बार हिंसा देखी गई थी।

California Sikh gangs

अमेरिका में बसे सिखों के बीच यह परेड काफी महत्‍वपूर्ण है। इस परेड में सिख मेयर के अलावा स्‍थानीय सिख अधिकारी भी शामिल होते हैं। इस परेड में एक व्‍यक्ति को तलवार से इतना मारा गया कि तलवार ही टूट गई। इस हिंसक घटना के बाद आए दिन फायरिंग की घटनाएं होने लगीं। साल 2021 में एक शादी के समारोह में गोलीबारी की घटना हुई थी।

ऑपरेशन ब्रोकन सॉर्ड
कैलिफोर्निया के अटॉर्नी जनरल रॉब बोन्‍ता और युबा सिटी पुलिस चीफ ब्रायन बेकर ने बताया है कि कई एजेंसियों की तरफ से हुई जांच के बाद इन लोगों की गिरफ्तारी की जा सकी है। इस पूरी जांच को ‘ऑपरेशन ब्रोकन सॉर्ड’ का नाम दिया गया है। गैंग्‍स के बीच हुई हिंसा ने स्‍थानीय नारकोटिक्‍स और गैंग एनफोर्समेंट टास्‍क फोर्स को आकर्षित किया था। एफबीआई के साथ मिलकर फिर इन एजेंसियों ने एक जांच शुरू की।

इस जांच में ड्रग एनफोर्समेंट एडमिनिस्‍ट्रेश्‍सन के साथ ही कुछ स्‍थानीय एजेंसियां भी शामिल थीं। एजेंसियों की तरफ से 20 जगहों की तलाशी के लिए वॉरंट जारी किए थे। पुलिस को 41 हथियार बरामद हुए हैं जिसमें एके-47 से लेकर हैंडगन और मशीनगन तक शामिल हैं। प्रशांत तट पर इस तरह के सिख ग्रुप्‍स के बीच हिंसा होना आम बात है। कनाडा तक इस तरह की हिंसा को देखा जा सकता है। कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया स्थित वैंकुवर में अक्‍सर ऐसी हिंसा होती रहती है।

[ad_2]

Source link