Wednesday, May 14, 2025
Google search engine
HomeTech & GadgetSIM कार्ड वाली Smartwatch, फोन का झंझट खत्म! कैमरा-कॉलिंग समेत सबकुछ, मात्र...

SIM कार्ड वाली Smartwatch, फोन का झंझट खत्म! कैमरा-कॉलिंग समेत सबकुछ, मात्र 1299 रुपये में


नई दिल्ली। न्वाइज की तरफ से एक खास स्मार्टवॉच Noise GT 08 को पेश किया जाता है। यह एक खास तरह की स्मार्टवॉच है। जिसके लिए आपको किसी स्मार्टवॉच की जरूरत नहीं होती है। मतलब Noise GT 08 स्मार्टवॉच में स्मार्टवॉच जैसी सारी खूबियां मिलती हैं। इस स्मार्टवॉच में सिम कार्ड लगाया जा सकता है। साथ ही वॉच में कैमरा और कॉलिंग जैसी सुविधाएं दी जाती हैं। बता दें कि मौजूदा वक्त की ज्यादातर स्मार्टवॉच में कॉलिंग और कैमरे के लिए स्मार्टवॉच की कनेक्टिविटी चाहिए होती है। लेकिन Noise GT 08 एक स्टैंडअलोन स्मार्टवॉच है, जिसमें शानदार फीचर्स दिए जाते हैं।

क्या हैं खास फीचर्स
Noise GT 08 स्मार्टवॉच में 1.54 इंच की एचडी टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। इसका पिक्चर रेजॉल्यूशन 240*240 पिक्सल है।
इसका डॉयल स्टेनलेस स्टील बॉडी में आता है। साथ ही प्लेक्सिबल और ड्यूरेबल स्ट्रैप दिया गया है। वॉच रेड और ब्लैक कलर ऑप्शन में आती है। वॉच एंड्रॉइड कनेक्टिविटी के साथ आती है। वॉच में ब्लूटूथ 3.0 कनेक्टिविटी दी जाएगी। वॉच 5 मीटर के अंदर कनेक्टिविटी ऑफर करती है। वॉच में कॉलिंग और कॉल सिंक सपोर्ट दिया जाता है। वॉच में रिमोट कैमरा, नोटिफिकेशन पुश जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

वॉच में मिलेंगे ये हेल्थ फीचर्स
फोन में 2G कनेक्टिविटी दी जाती है। इसके अलावा स्मार्टवॉच में 1.3M बिल्ड-इन कैमरा, बिल्ड इन माइक, स्पीकर दिए गए हैं। वॉच में 128M रैम और 64MB रोम सपोर्ट दिया गया है। वॉच में 350mAh लीथियम ऑयन बैटरी सपोर्ट दिया गया है। इसका स्टैंडबाय बैटरी लाइफ 100 से करीब 120 घंटे है। वॉच में फिटनेस फीचर्स जैसे पैडोमीटर, स्लीप मॉनिटर, स्लीप और स्ट्रेस मॉनिटर दिया गया है। इसके अलावा कैलोरी बर्न, स्लीपिंक कंडीशन, क्लॉक, कैलेंडर, स्टॉपवॉच, कैलकुलेटर, म्यूजिक प्लेइंग और रिमोट कैप्चर फीचर दिया गया है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments