Thursday, February 6, 2025
Google search engine
HomeTech & GadgetSIM Card पहुंचा देगा जेल! ज्यादातर लोग कर देते हैं ये गलती,...

SIM Card पहुंचा देगा जेल! ज्यादातर लोग कर देते हैं ये गलती, फिर भुगतनी होगी सजा


नई दिल्ली। SIM Card तो हर कोई इस्तेमाल करता है। लेकिन इससे संबंधित कानूनों के बारे में कम ही लोग जानते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका अगर आपने गलती से भी इस्तेमाल किया तो आपको जेल तक हो सकती है। ऐसे में बहुत जरूरी है कि आप SIM Card का इस्तेमाल करते समय काफी सतर्क रहें।

Fake ID का न करें इस्तेमाल-

कोई भी SIM Card खरीदते समय आपको ध्यान रखना चाहिए कि सिम आपके नाम पर ही Issue हो। अगर सिम किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर Issue हो जाती है और आप इसका इस्तेमाल करते रहते हैं तो आपको जेल की हवा तक खानी पड़ सकती है। क्योंकि Fake ID पर SIM Use करना कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है। ऐसे में आपको ID देने से पहले कई चीजों का ध्यान रखने की जरूरत है।

Phone Verification-

एक नया स्कैम सामने आया है। इसमें कई लोगों ने शिकायत की है कि वेरिफिकेशन के नाम पर उनसे कई निजी जानकारी हासिल कर ली जाती है और इसका इस्तेमाल SIM Card के लिए किया जाता है। बाद में ये भी फ्रॉड की श्रेणी में ही आता है। क्योंकि आपको बिना किसी जानकारी दिए, कोई अनजान व्यक्ति आपकी ID पर SIM Card का इस्तेमाल करता रहता है।

SIM Card Lost-

Smartphone खोने के बाद उसका SIM Card भी किसी अनजान व्यक्ति के द्वारा इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ है तो सबसे पहले आपको इसकी जानकारी पुलिस को देनी चाहिए और कस्टमर केयर को फोन करके तुरंत अपना नंबर बंद करवा देना चाहिए। क्योंकि अगर कोई व्यक्ति आपकी सिम का इस्तेमाल करके किसी अपराध को अंजाम देता है तो इसमें सबसे ज्यादा परेशानी आपको ही होने वाली है। ऐसे में SIM Card को लेकर आपको काफी सावधानी बरतनी चाहिए।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments