Home Life Style Singh Rashifal: रिश्तों में हो सकती तीसरे की एंट्री, पार्टनर का रखें ध्यान.. ज्योतिषी से जानें कैसा रहेगा आज का दिन

Singh Rashifal: रिश्तों में हो सकती तीसरे की एंट्री, पार्टनर का रखें ध्यान.. ज्योतिषी से जानें कैसा रहेगा आज का दिन

0
Singh Rashifal: रिश्तों में हो सकती तीसरे की एंट्री, पार्टनर का रखें ध्यान.. ज्योतिषी से जानें कैसा रहेगा आज का दिन

[ad_1]

Last Updated:

Aaj ka Rashifal: सिंह राशि के लिए आज का दिन मिला-जुला रहेगा. आर्थिक, करियर और स्वास्थ्य में मिश्रित परिणाम मिलेंगे. रिश्तों में तीसरे की एंट्री संभव है. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी.

X

प्रतीकात्मक

प्रतीकात्मक

हाइलाइट्स

  • रिश्तों में तीसरे की एंट्री संभव है
  • धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी
  • आर्थिक और करियर में मिश्रित परिणाम मिलेंगे

Singh Rashifal: प्रत्येक दिन किसी भी राशि पर प्रभाव उसके ग्रह नक्षत्र, तिथि, योग के हिसाब से ही पड़ता है. सिंह राशि की बात करें तो सिंह राशि के स्वामी सूर्य ग्रह होते हैं. ऋषिकेश पंचांग के अनुसार आज का दिन ज्येष्ठ माह की षष्ठी उपरांत सप्तमी तिथि है. आज आश्लेषा और मघा नक्षत्र भी हैं. आज ध्रुव और व्यातिपात योग भी रहेगा. इसके साथ ही कर्क उपरांत सिंह राशि में संचार करेगा. इस हिसाब से आज का दिन सिंह राशि वालों के लिए कैसा रहेगा, जानते हैं पलामू के ज्योतिषाचार्य से.

पलामू जिले के मेदिनीनगर चर्च रोड स्थित ज्योतिष आचार्य संकेत श्रवण ने लोकल18 को बताया कि आज का दिन चंद्रमा की स्थिति के अनुसार जातकों के लिए शुभ रहेगा. चंद्रमा की स्थिति के अनुसार मिला-जुला फल मिलेगा. रिश्ते में किसी तीसरे की एंट्री भी हो सकती है. बाकी सभी तरह के चीजों में लाभ मिलेगा. आज के दिन धार्मिक कार्यों में भी रुचि बढ़ेगी.

कैरियर
करियर की दृष्टि से आज का दिन सिंह राशि जातकों के लिए मिला-जुला रहेगा. कार्य का अतिरिक्त बोझ पड़ सकता है. ऑफिस की राजनीति में बिल्कुल भी ना पड़ें.

आर्थिक स्थिति
आर्थिक दृष्टिकोण से भी सिंह राशि जातकों के लिए मिला-जुला रहेगा. इनकम कम और खर्च ज्यादा हो सकता है. बेवजह खर्च पर ध्यान देने की जरूरत है.

लव लाइफ
लव दृष्टिकोण से आज का दिन सिंह राशि जातकों के लिए मिला-जुला रहेगा. आप दोनों के रिश्ते में किसी तीसरे की एंट्री हो सकती है. किसी बात को लेकर जीवनसाथी के साथ वाद-विवाद भी हो सकता है.

स्वास्थ्य
स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से सिंह राशि जातकों के लिए मिला-जुला रहेगा. बुजुर्ग लोगों को घुटने के दर्द से परेशानी हो सकती है. गर्भवती महिलाओं को भी पेट दर्द संबंधित समस्या हो सकती है. सेहत के प्रति आज सावधान रहें.

शिक्षा
शिक्षा के मामले में आज का दिन मिला-जुला फल देगा. आज के दिन मास्टर से जवाब नहीं देने पर पिटाई भी हो सकती है. होमवर्क करना अनिवार्य है.

homeastro

Singh Rashifal: रिश्तों में हो सकती तीसरे की एंट्री, पार्टनर का रखें ध्यान..

[ad_2]

Source link