Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeLife StyleSkin Care: मसूर दाल से मुल्तानी मिट्टी तक, चेहरे की रंगत सुधारने...

Skin Care: मसूर दाल से मुल्तानी मिट्टी तक, चेहरे की रंगत सुधारने के लिए इन चीजों का यूं करें इस्तेमाल


ऐप पर पढ़ें

गर्मियों का मौसम शुरू होने वाला है। ऐसे में अब समय हो गया है कि आप अपने स्किन केयर को बदल लें और धूप में बैठकर खराब हुई रंगत को ठीक कर लें। स्किन को हर मौसम में देखभाल की जरूरत होती ही है। सर्दियों में धूप के अलावा,  धूल-मिट्टी और प्रदूषण के कारण त्वचा की रंग भी गिरने लगती है और स्किन अनईवन हो जाती है। ऐसे में कुछ चीजों को चेहरे पर लगाकर आप स्किन की रंगत को सुधार सकते हैं। यहां जानिए मुल्तानी मिट्टी, मसूर की दाल और चावल को चेहरे की रंगत सुधारने के लिए कैसे इस्तेमाल करें। 

मुल्तानी मिट्टी

मुल्तानी मिट्टी चेहरे की रंगत को सुधारने में मददगार होती है। इसे इस्तेमाल करने के लिए मुल्तानी मिट्टी को पानी में भिगो लें। फिर एक टुकड़ा आलू, टमाटर, एक चौथाई नींबू और एक चम्मच दही ब्लेंड कर लें। अब इस पेस्ट को मुल्तानी मिट्टी में मिक्स कर लें, इसे छन्नी से छानकर मिक्स करें। फिर इसमें बेसन डालें और मिक्स करें। पैक को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर गुलाब जल की मदद से चेहरे को साफ करें।

मसूर दाल 

चेहरे की रंगत सुधारने के लिए आप मसूर दाल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए मसूर दाल को पीस लें और पाउडर बना लें। फिर पाउडर में थोड़ा दूध मिलाएं। इसे अच्छी तरह से मिक्स करें और फिर चेहरे पर लगाएं। चेहरे का कालापन कम करने के लिए ये फेस पैक मददगार है।

चावल 

रंगत सुधारने के लिए पैक बना रहे हैं तो एक गिलास पानी में 2 बड़े चम्मच अलसी के बीज को 15 मिनट तक उबालें फिर इसके जेल को छान लें। अब इस जेल में 2 बड़े चम्मच चावल का पाउडर मिलाएं और 15-20 मिनट के लिए लगाएं। अब इस पैक को गुनगुने पानी से धो लें। 

Hair Care: बालों की ग्रोथ के लिए फायदेमंद हैं ये 5 बीज, झड़ने की समस्या भी होगी कंट्रोल



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments