Home Life Style Skin Cleanup: 10 मिनट में इस तरह से करें फेस-क्लीनअप, चमक जाएगी स्किन

Skin Cleanup: 10 मिनट में इस तरह से करें फेस-क्लीनअप, चमक जाएगी स्किन

0
Skin Cleanup: 10 मिनट में इस तरह से करें फेस-क्लीनअप, चमक जाएगी स्किन

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है। अभी नौ दिन के नवरात्रों में भक्त देवी की अराधना करते हैं। नवरात्रि के बाद दशहरा और फिर करवाचौथ आएगा। इस फेस्टिव सीजन में चेहरे का निखार काफी ज्यादा जरूरी है। अगर आप चाहती हैं कि फेस्टिव सीजन में आपका लुक सबसे खूबसूरत हो तो आपको स्किन को डीप क्लीन करना चाहिए। यहां हम बता रहे हैं 10 मिनट में क्लीनअप करने का तरीका।

कैसे करें क्लीनअप

चेहरे को करें सााफ

चेहरा साफ करने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में पानी लें। पानी का तापमान गुनगुने से थोड़ा ज्यादा गर्म होना चाहिए। फिर सॉफ्ट टॉवल या नैपकिन को पानी में भिगोएं। फिर इस टॉवल को चेहरा पर फेर लें और चेहरे को साफ करें।

चावल के आटे से करें यूज

चेहरे को साफ करने के लिए चावल के आटे में दही मिलाएं और फिर इसे अपने चेहरे पर लगाएं। इस मिक्स से चेहरे की मसाज करें। दोनों हाथों से चेहरे की मसाज करें। जब ये सूख जाए तो चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।

टोनर का करें यूज

चावल के आटे से स्किन को साफ करने के बाद आप टोनर का इस्तेमाल करें। आप गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी जगह आप किसी ऐसे टोनर का इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपकी स्किन के लिए अच्छा है।

मुल्तानी मिट्टी का लगाएं फेस पैक

इस पैक को बनाने के लिए एक बाउल में मुल्तानी मिट्टी लें और उसमें गुलाब जल और नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें। अगर स्किन ड्राई है तो नींबू स्किप करें। इस पैक को कम से कम पांच मिनट के लिए लगाकर रखें और फिर चेहरा धो लें। इस फेस मास्क को लगाने से स्किन टाइट होने में मदद मिलेगी।

Skin Care: फेस्टिव सीजन में चाहिए ग्लोइंग स्किन, तो इन टिप्स को कर लें फॉलो, मिलेगा एक्ट्रेसेस जैसा निखार

[ad_2]

Source link