Home Life Style Slap Day 2024 Wishes: कड़वी यादों को आज लगाएं एक जोरदार तमाचा, शेयर करें स्लैप डे मैसेज

Slap Day 2024 Wishes: कड़वी यादों को आज लगाएं एक जोरदार तमाचा, शेयर करें स्लैप डे मैसेज

0
Slap Day 2024 Wishes: कड़वी यादों को आज लगाएं एक जोरदार तमाचा, शेयर करें स्लैप डे मैसेज

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Happy Slap Day 2024 Wishes: 14 फरवरी के साथ वैलेंटाइन वीक खत्म हो चुका है। अब प्यार में धोखा खाए लोग एंटी-वैलेंटाइन वीक मना रहे हैं। जिसकी शुरूआत 15 फरवरी को स्लैप डे के साथ हो चुकी है। आज के दिन लोग अपने धोखेबाज पार्टनर को थप्पड़ मारकर सबक सिखाते हैं। लेकिन आप अगर हाथ की जगह शब्दों की मार से अपने धोखेबाज पार्टनर को सबक सिखाना चाहते हैं तो स्लैप डे के ये मैसेज, विशेज और कोट्स आपकी मदद कर सकते हैं। 

-कल, किसी ने मुझसे पूछा कि वैलेंटाइन वीक के दौरान अनवॉन्टेड प्रपोजल को कैसे संभालना है। मैंने कहा कि एक थप्पड़ सबसे अच्छा ऑप्शन है। 

हैप्पी स्लैप डे।

-जब आप हमसे रूठ जाओगे,

जब आप हमसे खफा हो जाओगे,

जब आप हमें भूल जाओगे,

तब ऐसा थप्पड़ मारूंगा कि भूल नहीं पाओगे.

स्लैप डे की शुभकामनाएं

-दिल संभालकर रखना ऐ मेरे दोस्त

लड़कियां किसी ना किसी

लड़के पर ही मरती है

लड़कियां जिसे थप्पड़ मारती है,

अक्सर उसी से प्यार भी करती है।

Happy Slap Day 2024

-अगर कोई चुप है और उसकी आप बेज्जती किए जा रहे हैं,

तो ऐसा भी हो सकता है कि वह थप्पड़ मारने की फिराक में है

हैप्पी स्लैप डे 2024

-खुद को आईने में देखो और अपने आप को थप्पड़ मारो,

आपको उस दर्द का एहसास होगा

जो आपने मुझे दिया है

हैप्पी स्लैप डे 2024

-बीवी को थप्पड़ मार के पति बोला,

आदमी उसे ही मारता है जिसे प्यार करता है,

पत्नी अपने पति को दो थप्पड़ मार के बोली,

आप क्या समझते हैं कि मैं आपसे प्यार नहीं करती.

स्लैप डे की शुभकामनाएं

-लड़का: प्यार करने से डरती हो?

लड़की: प्यार और इश्क से डर नहीं लगता है,

लड़का: फिर…?

लड़की: वैलेंटाइन वीक में इतने प्रपोज मिले हैं,

कि अब स्लैप डे से डर लगने लगा है…

स्लैप डे की शुभकामनाएं

[ad_2]

Source link