Sunday, September 15, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetSmart TV मार्केट में तहलका! आ रहा है FireOS वाला Redmi Smart...

Smart TV मार्केट में तहलका! आ रहा है FireOS वाला Redmi Smart Fire TV 32, सस्ते में मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स


ऐप पर पढ़ें

टेक कंपनी शाओमी ने घोषणा की है कि भारतीय मार्केट में 14 मार्च को इसका FireOS वाला स्मार्ट टीवी Redmi Smart Fire TV लॉन्च किया जाएगा। इस टीवी को कंपनी की वेबसाइट और आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइव इवेंट में पेश किया जाएगा। कंपनी अपना यह टीवी Amazon के साथ पार्टनरशिप में लेकर आ रही है। Redmi Smart Fire TV कंपनी का पहला ऐसा टीवी होगा, जिसमें Android TV आधारिक PatchWall UI के बजाय FireOS मिलेगा। 

लिस्टिंग में सामने आया है कि Redmi Smart Fire TV में FireOS 7 मिलेगा और अलेक्सा सपोर्ट के साथ स्मार्ट होम कंट्रोल हब भी दिया जाएगा। यानी कि इस टीवी को वॉइस कमांड्स दिए जा सकेंगे। इसके रिमोट में अमेजन प्राइम वीडियो और प्राइम म्यूजिक के लिए डेडिकेटेड शॉर्टकट्स के अलावा अलेक्सा प्रॉम्प्ट वाला बटन भी पावर बटन के साथ दिया जाएगा। इस बटन पर टैप करते हुए यूजर्स को टीवी को वॉइस कमांड्स देने का विकल्प दिया। 

Xiaomi के सबसे धांसू फोन पर 22,000 रुपये तक की छूट, यहां मिल रहा है ऑफर

प्रीमियम डिजाइन लेकिन कीमत में कम

संकेत मिले हैं कि नए टीवी का स्क्रीन साइज करीब 32 इंच रखा गया है, यानी कि इसे बजट सेगमेंट का हिस्सा बनाया जाएगा। शाओमी का दावा है कि नए टीवी में मटैलिक बेजल-लेस डिजाइन के साथ बेहतरी विजुअल और ऑडियो अनुभव यूजर्स को दिया जाएगा। हाल ही में कंपनी ने कन्फर्म किया है कि इसके नए टीवी में Dolby Audio सपोर्ट दिया जाएगा। नए टीवी में AirPlay, Miracast, Dual Band WiFi, and Bluetooth 5.0 जैसे कनेक्टिविटी विकल्प दिए जाएंगे। 

OnePlus Smart TV खरीदने का बेहतरीन मौका, 11 हजार रुपये से कम में खरीदें

क्रोमकास्ट या गूगल असिस्टेंट सपोर्ट नहीं 

एक बात पर ध्यान देना जरूरी है कि अमेजन अभी नॉन-स्मार्ट टीवी को स्मार्ट टीवी में बदलने का विकल्प FireTV Stick के साथ देता है, जिसमें FireOS मिलता है। नए टीवी में उसके जैसा ही सॉफ्टवेयर इंटरफेस मिल सकता है। हालांकि, नए टीवी में गूगल का Android TV ऑपरेटिंग सिस्टम ना मिलने के चलते गूगल प्ले स्टोर और क्रोमकास्ट का सपोर्ट नहीं मिलेगा। इसमें अमेजन ऐप स्टोर से ऐप्स डाउनलोड करने का विकल्प दिया जाएगा। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments