Home Tech & Gadget Smartphone खरीदते वक़्त नहीं रखा इन बातों का ध्यान तो होगा पछतावा, लग जाएगी हजारों की चपत

Smartphone खरीदते वक़्त नहीं रखा इन बातों का ध्यान तो होगा पछतावा, लग जाएगी हजारों की चपत

0
Smartphone खरीदते वक़्त नहीं रखा इन बातों का ध्यान तो होगा पछतावा, लग जाएगी हजारों की चपत

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Smartphone Buying Tricks: स्मार्टफोन्स हमारे ज़िन्दगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं। छोटे-बड़े हर काम के लिए आज हमे फोन की जरूरत पड़ती है। फ़ोन के बिना एक दिन भी गुजरना हम सब के लिए मुश्किल हो गया है। यही कारण है की कई बार हम जल्दबाजी में फोन ले लेते हैं। लेकिन ऐसा करना आप पर भारी भी पड़ सकता है क्योंकि फ़ोन खरीदने में अच्छा-खासा पैसा खर्च होता है। इसलिए जरूरी है की फोन खरीदने से पहले आप इन बातों का ध्यान रखें जिससे कोई आपको चूना न लगा सके। तो आइए आज आपको कुछ टिप्स बताते है जिसकी मदद से आप अच्छा स्मार्टफोन खरीद सकते हैं।   

 

SIM चालू रखने के लिए महंगे रिचार्ज का झंझट खत्म! 100 रुपये में पूरे महीने के लिए डेटा-कॉल्स सब


इन बातों का रखें ध्यान

अपना बजट और जरूरत समझें: स्मार्टफोन खरीदने से पहले अपने दिमाग में तय करें की आपको कितने पैसे का फोन खरीदना है। फिर ये तय करें की फोन में आपके जरूरत के कौनसे स्पेसिफिकेशन्स होने जरूरी हैं।  

कैमरा स्पेसिफिकेशन जरूर चेक करें: आज ज्यादातर लोग फोन से ही फोटो खीचते हैं, इसलिए  जब भी नया फोन खरीदें तो आप अपनी पसंद अनुसार कैमरा सिस्टम के फोन को खरीदें। फोन के कैमरा का सेंसर साइज, रिजॉल्यूशन, एपर्चर चेक करें।

दमदार बैटरी वाला फोन लेना अच्छा ऑप्शन: फ़ोन में बैटरी का दमदार होना बहुत जरूरी है क्योंकि कम बैटरी वाले स्मार्टफोन जल्दी खत्म होते हैं। कम से कम 5000mAh बैटरी वाला फोन लें साथ ही ये भी चेक करें की फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट का फीचर हो।

 

खुशखबरी! Xiaomi ने इन Smartphones पर बढ़ाई 2 साल की वारंटी, अब FREE में होगा ठीक

 

स्क्रीन साइज चेक करें: फोन के स्क्रीन साइज़ को अपनी जरूरत के हिसाब से तय कर लें। बड़ी स्क्रीन वाले फोन उन लोगों के लिए अच्छे होते हैं जो फोन पर पढ़ाई करते हैं या फ़िल्में ज्यादा देखते हैं।

स्मार्टफोन के प्रोसेसर पर दें ध्यान: फ़ोन में सबसे महत्वपूर्ण यह होता है कि उसका प्रोसेसर भी अच्छा होना चाहिए। तो फास्ट परफॉर्मेंस के लिए आप अच्छा प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन खरीदें।

रिव्यू देखना होता है फायदेमंद: स्मार्टफोन खरीदते वक़्त फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के अलावा फोन के रिव्यू भी पढ़े और देखें। ये रिव्यूज आपको ये जाने में मदद करेंगे की कौनसे फोन में क्या अच्छाई है या क्या बुराई। क्योंकि कंपनियां अपने फोन के बारे में बुरा बोलेंगी नहीं। 

[ad_2]

Source link