Sunday, February 23, 2025
Google search engine
HomeBusinessSnapdeal के IPO का हो रहा था इंतजार, निवेशकों को लगा तगड़ा...

Snapdeal के IPO का हो रहा था इंतजार, निवेशकों को लगा तगड़ा झटका


ऐप पर पढ़ें

ई-कॉमर्स कंपनी Snapdeal के आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) का इंतजार कर रहे निवेशकों के लिए बुरी खबर है। दरअसल, सॉफ्टबैंक समर्थित Snapdeal ने आईपीओ के लिए सेबी को दिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) को वापस ले लिया है। 

Snapdeal के प्रवक्ता ने कहा-मौजूदा बाजार स्थितियों को देखते हुए कंपनी ने DRHP को वापस लेने का फैसला किया है। कंपनी भविष्य में आईपीओ पर पुनर्विचार कर सकती है। इसी के साथ अब Snapdeal भी उन कंपनियों में शामिल हो गई है जिसने आईपीओ की योजना को टाल दिया है। आपको बता दें कि Boat, PharmEasy और Droom जैसी कंपनियों ने अपनी IPO योजनाओं को स्थगित कर दिया है।

पिछले साल दिया था आवेदन: पिछले साल दिसंबर में Snapdeal ने भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) को अपना DRHP दाखिल किया था। ये वो वक्त था जब जोमैटो, पेटीएम, Nykaa और नाज़ारा टेक्नोलॉजीज जैसी कई टेक कंपनियों की लिस्टिंग हुई थी। हालांकि, Snapdeal के प्रस्तावित आईपीओ को अभी सेबी की मंजूरी नहीं मिली।

कंपनी के मसौदे में 1,250 करोड़ रुपये के शेयरों को प्राथमिक रूप से जारी करने का लक्ष्य रखा था। कंपनी 3,07,69,600 शेयरों तक के मौजूदा निवेशकों से ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) की भी तलाश कर रही थी। एक्सिस कैपिटल, जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड, सीएलएसए इंडिया और बीओएफए सिक्योरिटीज इंडिया संयुक्त बुक-रनर थे।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments