ऐप पर पढ़ें
Sony 55 inch Smart TV at Discount: अगर आप मूवी देखने के लिए घर से बाहर नहीं जाना चाहते हैं और एक बड़ा डिस्प्ले वाला स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास शानदार मौका है। अमेजन सोनी के 55 इंच स्मार्ट टीवी पर जबरदस्त छूट दे रहा है। Sony के इस टीवी पर ई-कॉमर्स साइट 45,000 रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट दे रही है। इसके साथ ही बैंक और एक्सचेंज का फायदा उठा कर आप इसे और सस्ते में खरीद पाएंगे।
Sony के 55 इंच स्मार्ट टीवी 46% की छूट
यहां हम Sony Bravia के 55 इंच 4K अल्ट्रा HD स्मार्ट LED गूगल टीवी (KD-55X74K) पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में बता रहे हैं। इस टीवी का MRP 99,900 रुपये है। लेकिन अमेजन की स्पेशल डील में ये फोन 53,990 रुपये में खरीद पाएंगे। बैंक ऑफर के तहत आप इस टीवी पर 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। इसके साथ ही एक्सचेंज ऑफर के तहत आपको 2600 रुपये तक की छूट भी मिल सकती है।
Jio ने बढ़ाई Airtel की चिंता, 200 रुपये कम खर्च कर भी मिलेंगे इतने Benefits की जानकर उड़ जाएंगे होश
कमाल के फीचर्स से लैस है ये स्मार्ट टीवी
फीचर्स की बात करें तो सोनी के इस टीवी में आपको 3840×2160 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 55 इंच का 4K Ultra HD डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। दमदार साउंड के लिए कंपनी इस टीवी में अकूस्टिक सर्फेस ऑडियो+ के साथ 20 वॉट का साउंड आउटपुट और डॉल्बी ऐटमॉस ऑफर कर रही है।
55 इंच वाले इस 4K सोनी टीवी की पिक्चर क्वॉलिटी को और बेहतर बनाने के लिए इसमें XR Cognitive Processor, 4K HDR, XR Motion Clarity, XR OLED Contrast Booster और 4K 120 जैसे अडिशनल फीचर भी दिए गए हैं। इस गूगल टीवी में आपको हैंड्स फ्री वॉइस सर्च, गूगल प्ले, क्रोमकास्ट, एलेक्सा और ऐपल एयर प्ले और ऐपल होमकिट का भी सपोर्ट मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए कंपनी इस टीवी में 4HDMI पोर्ट, ब्लू रे प्लेयर, गेमिंग कंसोल और तीन यूएसबी पोर्ट जैसे ऑप्शन ऑफर कर रही है।
आ गया 55 इंच का जबरदस्त Smart TV, लॉन्च ऑफर के तहत मिल रही 95 हजार रुपये की छूट
डिस्क्लेमर: यह स्टोरी हमने ई-कॉमर्स वेबसाइट पर दिए एक्सचेंज ऑफर, डिस्काउंट के आधार पर बनाई है। एक्सचेंज ऑफर, गैजेट की कंडीशन पर निर्भर करते हैं। ऐसे में कोई भी गैजेट लेने से पहले उसके प्राइस जरूर चेक कर लें।