Home Entertainment South की इन 5 फिल्मों पर लगा 1000 करोड़ का दांव, रजनीकांत, कमल हासन और ऐश्वर्या पर टिका दारोमदार

South की इन 5 फिल्मों पर लगा 1000 करोड़ का दांव, रजनीकांत, कमल हासन और ऐश्वर्या पर टिका दारोमदार

0
South की इन 5 फिल्मों पर लगा 1000 करोड़ का दांव, रजनीकांत, कमल हासन और ऐश्वर्या पर टिका दारोमदार

[ad_1]

मुंबई. साल 2022 अलविदा कहने को तैयार है. नए साल की स्वागत की तैयारियां शुरू हो गई हैं. नए साल में नई फिल्मों का इंतजार कर रहे मूवी लवर्स के लिए जनवरी खास रहने वाला है. जनवरी में शाहरुख खान की पठान के साथ साउथ की 2 बड़ी फिल्में रिलीज होंगी.

यह साल साउथ सिनेमा के लिए वरदान साबित हुआ है. केजीएफ चैप्टर-2 से लेकर आरआरआर जैसी फिल्मों ने ना केवल भारत में बल्कि पूरी दुनिया में बॉक्स ऑफिस का कांटा हिला डाला. नए साल में भी साउथ की 5 बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. इन फिल्मों पर 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का दांव लगा है. आइये जानते हैं कौन सी हैं ये फिल्में…

नंबर वन पर है वारिसू…
तेलुगू फिल्म डायरेक्टर Vamsi Paidipally की वारिसू 12 जनवरी को तमिल तेलुगू और हिंदी में रिलीज होगी. इस फिल्म में थालापथी विजय के साथ रश्मिका मंदाना नजर आने वाली हैं. फिल्म का हीरो विजय राजेंद्रन एक खुशमिजाज इंसान है. लेकिन अचानक उसके सौतेले पिता की मौत हो जाती है. यहीं से जिंदगी में उथल-पुथल का दौर शुरू होता है जो फिल्म को मनोरंजक अंदाज के साथ भावनाओं के प्रवाह में ले जाएगा. इस फिल्म का बजट करीब 250 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.

नंबर-2 पर है थुनिवु Thunivu
अजीत कुमार स्टारर फिल्म 11 जनवरी को रिलीज होने वाली है. तमिल तेलुगू और हिंदी में रिलीज होने वाली डायरेक्टर एच विनोथ की फिल्म का हीरो चेन्नई के बैंक को लूटने का प्लान बनाता है. मनी हाइस्ट की तर्ज पर बन रही यह फिल्म काफी मनोरंजक होने वाली है. फिल्म का फैसला तो दर्शक करेंगे लेकिन हाईस्ट यानी लूट की फिल्में हमेशा से ही दर्शकों की पसंदीदा रहीं हैं. इस फिल्म को बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म अजीत के साथ समुथिराकानी और मंजू वारियर भी नजर आएंगी. फिल्म का बजट करीब 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.

नंबर 3 पर है पोन्नियिन सेल्वन-2
इस साल रिलीज हुई पोन्नियन सेल्वन-1 को काफी सराहना मिली और बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई की. अब इस फिल्म का दूसरा पार्ट यानी पोन्नियिन सेल्वन-2 भी रिलीज होने वाली है. अगले साल 28 अप्रैल को रिलीज होने वाली इस फिल्म का बजट लगभग 250 करोड़ रुपये रखा गया है. फिल्म में चियान विक्रम, जयम रवि, कार्थी और ऐश्वर्या राय बच्चन मुख्य किरदारों में नजर आने वाले हैं.

नंबर 4 पर है जेलर
रजनीकांत स्टारर फिल्म जेलर 14 अप्रैल 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. नेलसन दिलीपकुमार के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म का बजट भी करीब 100 करोड़ रुपये रखा गया है. फिल्म की कहानी एक जेलर के बारे में है. जिसमें एक गैंग अपने सरगना को जेल से बाहर निकालने की कोशिश में जुटी रहती है. इसे रोकने के लिए फिल्म में जेलर की एंट्री होती है. फिल्म को लेकर काफी चर्चा है.

नंबर 5 पर है इंडियन-2
कमल हसन, रकुल प्रीत सिंह स्टारर तमिल-तेलुगू फिल्म इंडियन-2 फिल्म की रिलीज डेट अभी तक तय नहीं की गई है. डायरेक्टर एस शंकर द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक हीरो के बारे में है जो सरकारी सिस्टम में करप्ट अधिकारियों की क्लास लगाता है. कहानी में कमल हासल की एक्टिंग देखने के लिए दर्शक भी काफी उत्साहित हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का 150 से 250 करोड़ का बताया जा रहा है. अभी तक इस फिल्म की रिलीज डेट घोषित नहीं की गई है.

Tags: Bollywood news, Kamal Hasan, Rajinikanth

[ad_2]

Source link