Thursday, December 12, 2024
Google search engine
HomeEntertainmentSpider Man: Across the Spider Verse Trailer: अतीत से लेकर भविष्य तक,...

Spider Man: Across the Spider Verse Trailer: अतीत से लेकर भविष्य तक, दिखे बहुत सारे स्पाइडर मैन


 मुंबई. Spider Man: Across the Spider Verse Trailer Launch: ‘स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स’ का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. फिल्म का ट्रेलर काफी अमेजिंग हैं. हालांकि ट्रेलर का आधे से ज्यादा पार्ट पहली फिल्म का ही है. ट्रेलर में माइल्स मोरालेस की जर्नी को दिखाया गया है. माइल्स को उनकी गर्लफ्रेंड ग्वेन स्टैसी मिलती हैं, जो उन्हें स्पाइडरवर्स लेकर जाती हैं. इसके बाद हमें कई एक्शन और फाइट करते हुए कई सारे स्पाइडर मैन को देखने को मिलते हैं. इसमें स्पाइडर मैन की अलग-अलग एनिमेशन सीरीज से अलग-अलग स्पाइडर मैन दिखते हैं. इसमें स्पाइडर वुमेन और स्पाइडर मंकी की भी झलक देखने को मिलती है.

इतना ही नहीं, इसमें स्पाइडर मैन के भारतीय वर्जन को भी देखने का मिला है. मेकर्स इससे पहले कंफर्म किया था कि इस फिल्म में स्पाइडर मैन के 200 से ज्यादा लुक दिखाए जाएंगे. ट्रेलर में दिखाया गया कि पीटर पार्कर पापा बन चुके हैं. पीटर वही हैं, जो मार्वल्स की एवेंजर्स सीरीज और स्पाइडर मैन फ्रेंचाइजी में स्पाइडर बनते हैं. इसमें भविष्य में दिखने वाले स्पाइडर मैन की भी झलक देखने को मिली.

यहां देखें ‘स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स’ का ट्रेलर-
” isDesktop=”true” id=”5049419″ >

इन दिग्गज एक्टर्स ने दी कैरेक्टर को आवाज

बता दें कि फिल्म में माइल्स मोराल्स की आवाज अमेरिकी सिंगर और रैपर शैमिक आल्ती मूरे ने दी है. वहीं, ग्वेन स्टैसी की आवाज अमेरिकी एक्ट्रेस और सिंगर हैली स्टैनफेल्ड ने दी है. पीटर बी पार्कर वाले स्पाइड मैन की आवाज कॉमेडियन एक्टर मार्क जैक जॉन्सन वीनबर्गर ने दी है. एक्टर ऑस्कर इजाक ने मिगुएल और हारा यानी ‘स्पाइडर मैन 2099’ की आवाज दी है.

2 एवेंजर्स मूवी समेत अगस्त 2022 से नवंबर 2025 तक आएंगी MCU की ये 15 फिल्में और सीरीज, देखें पूरी LIST

जून 2023 में रिलीज होगी  ‘स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स’

पहली फिल्म ने दर्शकों को माइल्स मोरालेस से इंट्रोड्यूस करवाया था. माइल्स एक लड़का होता है, जिसे एक मकड़ी काट लेती है. क्रिस पाइन द्वारा निभाए गए स्पाइडर यूनिवर्स में स्पाइडर-मैन के मरने के बाद उसे एक सुपर हीरो की भूमिका निभानी होती है.  ‘स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स’ 2 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म को जोआकिम डॉस सैंटोस, केम्प पॉवर्स और जस्टिन के. थॉम्पसन ने डायरेक्ट किया है.

Tags: Hollywood movies, Marvel



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments