SRH vs DC LIVE: आईपीएल 2023 के 34वें मुकाबले में आज दिल्ली कैपिटल्स के सामने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम है। ये दोनों ही टीमें आईपीएल सीजन 16 की अंक तालिका में सबसे नीचे बैठी हुई हैं। सनराइजर्स की टीम जहां अपने 6 मुकाबलों में सिर्फ 2 जीत पाई है, वहीं दिल्ली की टीम अपने अबतक 6 मुकाबलों में से सिर्फ 1 ही जीत पाई है। इस मैच में दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
SRH vs DC मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड?
सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो हैदराबाद की टीम का पलड़ा थोड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच कुल 21 मैच खेले गए हैं। जिसमें से 11 में बाजी हैजराबाद की टीम ने मारी है। वहीं 10 बार दिल्ली की टीम जीतने में कामयाब रही है। आज दोनों टीमें 22वीं बार आईपीएल इतिहास में भिड़ने जा रही हैं।
दोनों टीमों के सभी खिलाड़ी:
सनराइजर्स हैदराबाद: एडन मार्क्रम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडे, उमरान मलिक, मयंक डागर, आदिल राशिद, अकील होसेन, टी नटराजन , ग्लेन फिलिप्स, समर्थ व्यास, अनमोलप्रीत सिंह, उपेंद्र यादव, कार्तिक त्यागी, संवीर सिंह, फजलहक फारूकी, अब्दुल समद, नीतीश रेड्डी, विवरांत शर्मा
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, अमन हाकिम खान, ललित यादव, कुलदीप यादव, एनरिच नार्जे, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार, पृथ्वी शॉ, रेली रोसौव, सरफराज खान, लुंगी एनगिडी, मुस्ताफिजुर रहमान, प्रवीण दुबे, खलील अहमद, रोवमैन पॉवेल, प्रियम गर्ग, चेतन सकारिया, रिपल पटेल, यश धुल, विक्की ओस्तवाल, अभिषेक पोरेल