[ad_1]
SRH vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 68वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
प्लेऑफ से बाहर हो चुकी हैं दोनों टीमें
आईपीएल 2025 के प्लेऑफ से सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स टीमों टीमें बाहर हो चुकी हैं. पिछले सीजन केकेआर ने फाइनल में हैदराबाद को फाइनल में हराकर खिताब जीता था, लेकिन इस बार दोनों टीमें प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना सकी. अब दोनों टीमें इस सीजन में अपना आखिरी मैच खेल रही हैं. ऐसे में KKR और SRH जीत के साथ अपना सफर समाप्त करना चाहेंगी.
आईपीएल 2025 में दूसरे बार आमने-सामने है हैदराबाद-कोलकाता
IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स की ये दूसरी बार भिड़ंत है. इससे पहले दोनों के बीच मुकाबला ईडन गार्डन्स में खेला गया था. सनराइजर्स ने टॉस जीतकर केकेआर को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था. KKR ने बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 200 रन बनाए थे. जवाब में हैदराबाद की टीम 16.4 ओवर में 120 रनों पर ही सिमट गई.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: प्लेऑफ से पहले बढ़ गई पंजाब किंग्स की मुश्किलें, इस सीजन हैट्रिक लेने वाला गेंदबाज हुआ चोटिल
यह भी पढ़ें: IPL 2025: ‘मैं आपको बता नहीं सकता’, तूफानी बल्लेबाजी के बाद Dewald Brevis ने क्यों कही ऐसी बात
यह भी पढ़ें: Shubman Gill: गौतम गंभीर नहीं, इस दिग्गज के इशारे पर शुभमन गिल को मिली कप्तानी, सामने आ गया नाम
[ad_2]
Source link