Tuesday, December 17, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsSSB : सशस्त्र सीमा बल में कांस्टेबल, SI, हेड कांस्टेबल और ASI...

SSB : सशस्त्र सीमा बल में कांस्टेबल, SI, हेड कांस्टेबल और ASI के पदों पर बंपर भर्ती


ऐप पर पढ़ें

SSB Recruitment 2023: सशस्त्र सीमा बल में ट्रेड्समैन, कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, एएसआई और सब इंस्पेक्टर के पदों पर बंपर भर्ती निकली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट ssbrectt.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 18 जून 2023 है। कुल वैकेंसी की संख्या 1656 हैं। 

पदों की संख्या

सहायक कमांडेंट- 18

उप निरीक्षक (SI)- 111

सहायक उप निरीक्षक (ASI)- 70

हेड कांस्टेबल (HC)- 914

कांस्टेबल – 543

आयु सीमा 

असिस्टेंट कमांडेंट (पशु चिकित्सा): 23 – 25 वर्ष

सब इंस्पेक्टर (टेक): 21 – 30 वर्ष

एएसआई (पैरामेडिकल स्टाफ): 20 – 30 वर्ष

एएसआई (स्टेनो): 18 – 25 वर्ष

हेड कॉन्स्टेबल (एचसी): 18 – 25 वर्ष

कॉन्स्टेबल (ट्रेड्समैन) : 18 – 25 वर्ष 

योग्यता 

विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग योग्यता तय की गयी है। शैक्षिक योग्यता की जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।

सैलरी

असिस्टेंट कमांडेंट (पशु चिकित्सा): 56,100 – 1,77,500 रुपये (पे लेवल – 10)

उप निरीक्षक (तकनीकी): 35,400 – रुपये 1,12,400 रुपये (पे लेवल – 6)

एएसआई (पैरामेडिकल स्टाफ): 29,200 – रुपये 92,300 रुपये (पे लेवल – 5)

एएसआई (स्टेनो): 29,200 – रुपये 92,300 रुपये (पे लेवल – 5)

हेड कॉन्स्टेबल (एचसी): 25,500 – 81,100 रुपये (पे लेवल -4)

कॉन्स्टेबल (ट्रेड्समैन): 21,700 – 69,100 (पे लेवल-3) 

आवेदन शुल्क

जनरल व ओबीसी – 100 रुपये

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, भूतपूर्व सैनिक और महिला उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क से छूट है। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments