Friday, July 5, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsSSC की नई वेबसाइट लॉन्च, CGL, CHSL, CAPF, MTS व GD...

SSC की नई वेबसाइट लॉन्च, CGL, CHSL, CAPF, MTS व GD कांस्टेबल समेत सभी अभ्यर्थियों को भरना होगा नया ओटीआर


ऐप पर पढ़ें

SSC OTR : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की सीजीएल, सीएचएसएल, सीएपीएफ सीपीओ, एमटीएस, जीडी कांस्टेबल, जेई, जेएचटी और स्टेनोग्राफर समेत तमाम भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को अब नया ओटीआर (वन टाइम रजिस्ट्रेशन) भरना होगा। दरअसल एसएससी ने अपनी नई वेबसाइट ssc.gov.in लॉन्च की है। ऐसे में एसएससी भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को नए सिरे से नई वेबसाइट पर अपना ओटीआर भरना होगा। पुरानी वेबसाइट ssc.nic.in पर भरा गया ओटीआर अब अमान्य हो गया है। भविष्य में आने वाली सभी भर्तियों की जानकारी और उनके आवेदन नई वेबसाइट ssc.gov.in के जरिए ही होंगे। एसएससी ने कहा है कि पुरानी वेबसाइट ssc.nic.in भी चलती रहेगी। नई वेबसाइट पर दिए गए लिंक के जरिए इस पर पहुंचा जा सकेगा। 

यूं भरे नई वेबसाइट पर ओटीआर

– एसएससी की नई वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।

– होम पेज पर दिए गए ‘Login/Register’ लिंक और फिर Register Now लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार ओटीआर पेज पर पहुंच सकेंगे। गाइडलाइंस का पालन करते हुए अपना ओटीआर भर सकेंगे।

ओटीआर से अभ्यर्थियों को ये होते हैं फायदे

– आवेदक को अपना व्यक्तिगत विवरण केवल एक बार दर्ज करने की आवश्यकता होगी। एसएससी की अलग अलग भर्तियों में बार बार डिटेल नहीं डालनी पड़ेगी।

– आवेदक को अपना फोटो एवं हस्ताक्षर केवल एक बार अपलोड करने की आवश्यकता है।

– ओटीआर में दर्ज समस्त सूचनाएं डिजिटल रूप में कभी भी कहीं से उपलब्ध होगी।

– ओटीआर (व्यक्तिगत विवरण, फोटो एवं हस्ताक्षर आदि) में दर्ज समस्त सूचनाएं जारीकर्ता संस्थानों से डिजिटली सत्यापित होगी।

आपको बता दें कि एसएससी ही केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में रिक्त ग्रुप सी नॉन टेक्निकल और ग्रुप बी नॉन गैजटेड पदों पर भर्ती करवाता है। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments