[ad_1]
SSC Stenographer Grade C and D result 2022: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’ परीक्षा, 2022 की कंप्यूटर आधारित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर परिणाम देख सकते हैं
Stenographer Grade ‘C’ result – Direct link
Stenographer Grade’D’ result- Direct link
आयोग ने एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी परीक्षा 17 दिसंबर, 2022 और 18 दिसंबर, 2022 को आयोजित की थी। कुल 13100 उम्मीदवारों ने स्टेनोग्राफर ग्रेड “सी” स्किल टेस्ट के लिए प्रोविजनल रूप से क्वालीफाई किया है, जबकि 47246 उम्मीदवारों ने स्टेनोग्राफर “डी” ग्रेड स्किल टेस्ट के लिए क्वालीफाई किया है। बता दें, प्रोविजनल आंसर की आयोग की वेबसाइट पर 27 जनवरी से 10 फरवरी तक जारी की जाएगी।
SSC Grade ‘C’ & ‘D’ Examination, 2022 result: इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा।
स्टेप 2- होम पेज पर जाकर ‘ result tab’ पर क्लिक करें।
स्टेप 3- अब ‘Stenographers Grade ‘C’ & ‘D’ Examination 2022 result’ लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4- रिजल्ट की पीडीएफ फाइल आपके सामने होगी।
स्टेप 5- इसे डाउनलोड कर लीजिए।
स्टेप 6- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।
बता दें, क्वालीफाई और नॉन क्वालीफाई उम्मीदवारों के मार्क्स 25 जनवरी, 2023 को आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे।
[ad_2]
Source link