Home National SSC जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती-2023 के लिए आवेदन शुरू, देखिए डिटेल्स

SSC जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती-2023 के लिए आवेदन शुरू, देखिए डिटेल्स

0
SSC जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती-2023 के लिए आवेदन शुरू, देखिए डिटेल्स

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

SSC JHT Recruitment 2023: केंद्र सरकार के विभागों में हिंदी व अन्य भाषाओं के अनुवादक पदों पर भर्ती के मौकों का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) के जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती-2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगलवार से शुरू हो गए हैं। भर्ती के लिए आयोग ने मंगलवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। एसएससी जेएचटी परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थीं आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन से पहले पूरा भर्ती नोटिफिकेशन जरूर देख लें।

कनिष्ठ हिंदी अनुवादक भर्ती के लिए 12 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। 13 और 14 सितंबर को आवेदन में संशोधन किया जा सकता है। यह भर्ती जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के 307 पदों पर निकाली गई है। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एसएससी जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती 2023 के लिए सीबीटी एग्जाम का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में किया जाएगा।

उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के होम पेज पर दिए गए लॉग-इन सेक्शन में एक्टिव लिंक से पहले पंजीकरण और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन कर अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को निर्धारित 100 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। हालांकि एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को शुल्क नहीं भरना है। जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से हिंदी, अंग्रेजी में पीजी के साथ स्नातक अंग्रेजी या हिंदी के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।

इनके अतिरिक्त उम्मीदवारों को हिंदी-अंग्रेजी अनुवाद में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट या सम्बन्धित कार्य का दो वर्ष का अनुभव होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता के अतिरिक्त उम्मीदवारों की आयु एक जनवरी 2023 को 18 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

SSC Junior Hindi Translator Exam 2023 Notification

27 विभागों में होगी भर्ती

हिंदी अनुवादक, जूनियर अनुवादक और सीनियर हिंदी अनुवादक परीक्षा- 2023 के जरिए 27 विभागों और मंत्रालयों के लिए भर्ती होगी। कुल 307 पदों में से 157 अनारक्षित हैं, जबकि एससी के लिए 38, एसटी के लिए 14, ओबीसी के लिए 72 और ईडब्ल्यूएस के लिए 26 पद आरक्षित हैं। 

[ad_2]

Source link