
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
SSC MTS Admit Card : एसएससी ने एमटीएस हवलदार भर्ती 2022 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षार्थी अपने अपने एसएससी रीजन की वेबसाइट पर जाकर इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं। फिलहाल यह कुछ रीजन की एसएससी वेबसाइट पर जारी किए गए हैं। अन्य एसएससी रीजन की वेबसाइट्स पर यह जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। 12523 पदों के लिए एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती परीक्षा 2 मई से 19 मई और 16 जून से 16 जून तक आयोजित होगी। एमटीएस और हवलदार के पदों पर निकलीं 12523 वैकेंसी के लिए करीब 55.21 लाख युवाओं ने आवेदन किया है। इस भर्ती परीक्षा के जरिए एमटीएस के 11994 और हवलदार के 529 पद भरे जाएंगे। एमटीएस वैकेंसी में 9329 पद 18-25 आयु वर्ग में और 2665 पद 18-27 आयु वर्ग में हैं।
एग्जाम पैटर्न व चयन प्रकिया में इस बार बदलाव
एमटीएस हवलदार एग्जाम कंप्यूटर बेस्ट पेपर होगा। एग्जाम 45-45 मिनट के दो सत्रों में होगा। सत्र-1 में न्यूमेरिकल, मैथ्स, प्रोब्लम सोल्विंग व रीजनिंग के प्रश्न पूछे जाएंगे। दूसरे सत्र में जनरल अवेयरनेस और इंग्लिश लेंग्वेज व कॉम्प्रिहेंशन से प्रश्न पूछे जाएंगे। सेशन-2 में नेगेटिव मार्किंग होगी जबकि सेशन 1 में नहीं। अब डिस्क्रिप्टिव पेपर-2 हटा दिया गया है। सेशन -2 में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक कटेगा। सेशन वन 60 अंक का होगा जिसमें 20 सवाल पूछे जाएंगे। जबकि सेशन टू 75 अंका का होगा जिसमें 25 सवाल पूछे जाएंगे। यानी हर सवाल तीन अंका का होगा।
एमटीएस पदों का चयन
पहले सेशन – 1 का प्रदर्शन चेक होगा। इसमें जो सफल होगा उसका सेशन 2 का पेपर चेक होगा।
हवलदार पद के लिए चयन प्रकिया – कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट।
पुरुष की हाइट – 157.5 सेमी.
महिला की हाइट- 152 सेमी. और कम से कम 48 किलो वजन हो।
पुरुष का सीना – 81 सेमी.
हवलदार के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा के नियम
पुरुष – 15 मिनट में 1600 मीटर चलना होगा।
महिलाएं – 20 मिनट में 1 किमी की रेस।
[ad_2]
Source link