Friday, December 13, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsSSC : विभागीय टाइपिंग व स्टेनो परीक्षा 2022 के लिए आवेदन आमंत्रित

SSC : विभागीय टाइपिंग व स्टेनो परीक्षा 2022 के लिए आवेदन आमंत्रित


ऐप पर पढ़ें

SSC Departmental Exam 2023: कर्मचारी चयन आयोग ने डिपार्टमेंटल टाइपिंग टेस्ट और स्टेनोग्राफर स्किल टेस्ट परीक्षा 2023 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। एसएससी की वेबसाइट ssc.nic.in पर इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया गया है। आयोग ने कहा है कि विभागीय टाइपिंग टेस्ट व स्टेनो स्किल टेस्ट (80/100/120 शब्द प्रति मिनट) की परीक्षा मार्च 2024 के पहले सप्ताह में होगी।

आयोग की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, आयोग वार्षिक विभागीय टाइपिंग व स्टेनो स्किल टेस्ट परीक्षा केवल विभाग के अभ्यर्थियों को ग्रांट व इंक्रीमेंट जारी करने के लिए आयोजित कराई जाती है। इसलिए इस विभागीय टाइपिंग टेस्ट व स्टेनो स्किल टेस्ट में जो अभ्यर्थी पात्र हों और आवेदन करने के इच्छुक हों केवल वही आवेदन करेंगे। विभागीय टाइपिंग टेस्ट और स्टेनो स्किल टेस्ट (80/100/120 शब्द प्रति मिनट) के लिए आवेदन निर्धारित प्रारूप में और अपने विभाग से वेरीफाई कराकर अंडर सेक्रेटरी (नॉमिनेशन), ब्लॉक नंबर-12, एसएससी (NR), सीजीओ कम्प्लेक्स, लोधी रोड, नई दिल्ली-110003 को भेज दें।

आयोग ने कहा है कि आवेदन पत्र एसएससी एनआर की वेबसाइट पर अक्टूबर के आखिरी सप्ताह से 30 नवंबर 2023 को शाम 6 बजे तक अपलोड किए जा सकते हैं।

आपको बता दें कि विभाग स्टेनो स्किल टेस्ट और टाइपिंग टेस्ट हिन्दी या अंग्रेजी में कम्प्यूटर पर दिया जा सकता है। हिन्दी के अभ्यर्थियों को इंस्क्रिप्ट या रेमिंग्टन कीबोर्ड फॉन्ट की सुविधा ही मिलेगी। परीक्षा के लिए आवेदन के समय चुने गए विकल्प में बाद में परिवर्तन नहीं किया जा सकेगा। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी नोटिफिकेशन देख सकते हैं। अभ्यर्थी यहां दिए डायरेक्ट लिंक पर भी नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

SSC Typing Test and Steno Skill Test Exam 2023 Notice



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments