Home Education & Jobs SSC CGL में झारखंड के लाल ने किया पूरे देश में टॉप, UPSC IAS परीक्षा पास करना है टारगेट

SSC CGL में झारखंड के लाल ने किया पूरे देश में टॉप, UPSC IAS परीक्षा पास करना है टारगेट

0
SSC CGL में झारखंड के लाल ने किया पूरे देश में टॉप, UPSC IAS परीक्षा पास करना है टारगेट

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

SSC CGL Topper : झारखंड में हजारीबाग के इचाक निवासी ऋषभ कुमार ने कर्मचारी चयन आयोग की संयुक्त स्नातक स्तरीय (एसएससी सीजीएल 2021) की परीक्षा में पूरे भारत में सर्वोच्च स्थान रैंक वन प्राप्त किया है। परीक्षा का परिणाम शुक्रवार की शाम को आया। इस परीक्षा में हर साल 20 लाख से भी ज़्यादा अभ्यर्थी शामिल होते हैं। इसमें से करीब 4-5 हजार लोग ही सफल हो पाते हैं। सफलता की दर एक प्रतिशत कम रहती है। ऋषभ को कुल 700 में से 636 प्राप्त हुए हैं। ऋषभ, मोदी मुहल्ला, इचाक के निवासी अरविंद कुमार और रंजू देवी के पुत्र हैं। ऋषभ के पिता सरस्वती शिशु मंदिर, इचाक में शिक्षक हैं। 

ऋषभ के पिता बताते हैं कि वह बचपन से ही पढ़ने में तेज रहा है। उसने 2016 में सैनिक स्कूल तिलैया से 10 सीजीपीए के साथ मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण की। वहीं से वर्ष 2018 में इटरमीडिए 94 अंकों से पास किया। 2021 में दिल्ली जेएनयू से फारसी भाषा में 7.2 सीजीपीए के साथ स्नातक किया। ऋषभ अपने जीवन में आईएएस बनने का लक्ष्य रखते हैं। केंद्रीय सचिवालय सेवा का चयन किया है ताकि वह दिल्ली में रहकर सिविल सेवा की तैयारी कर सकें। सफलता का श्रेय माता पिता के अलावा हर उस इंसान को दिया जिनसे कुछ न कुछ सीखने को मिला।

पिछले साल भी परीक्षा में शामिल हुए थे ऋषभ

परासी गांव के ऋषभ ने रैंक वन लाकर सभी को गौरवान्वित किया है। ऋषभ एसएससी सीजीएल 2020 की परीक्षा में शामिल हुआ था। शुरुआती शिक्षा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इचाक में पूरी की। इसके बाद के छठी से लेकर इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई सैनिक स्कूल तिलैया से पूरी की। फिर जेएनयू दिल्ली से स्नातक किया। दिल्ली में रहकर एसएससी की तैयारी की। वह सहायक अनुभाग अधिकारी केंद्रीय सचिवालय सेवा में योगदान देंगे। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता रंजू देवी और पिता अरविंद कुमार के अलावा गुरुजनों को दिया है। कहा कि उन्होंने इच्छा शक्ति मजबूत हो तो अड़चने रास्ता छोड़ जाते हैं। प्रतियोगी परीक्षा में लगे युवाओं को गोल सेट कर निर्धारित लक्ष्य के तहत ईमानदार मेहनत करने से मुकाम हासिल किया जा सकता है।

पुलिस कॉलोनी का संदीप आयकर इंस्पेक्टर बना

हजारीबाग। पुलिस कॉलोनी में रहने वाले संदीप नाग को पूरे भारत में 69 रैंक आया है। संदीप की मां शकुंतला देवी झारखंड पुलिस में कार्यरत हैं। उनके पिता दयाल साहू सिक्यूरिटी गार्ड हैं। संदीप ने बताया कि घर से ही ऑनलाइन मध्यम से तैयारी करके कर्मचारी चयन आयोग 2021 की परीक्षा में पूरे भारत में 69 स्थान प्राप्त किया है। संदीप को आयकर निरीक्षक का पोस्ट मिला है। सफलता का श्रेय अपनी मां, पापा, गुरुजन तथा अपने मित्रो को दी है।

जिला स्कूल का अभिनव नीट पीजी परीक्षा में पास

हजारीबाग। सत्र 2014-2016 में जिला स्कूल, हजारीबाग के इंटर विज्ञान की परीक्षा पास करने वाले डॉ अभिनव ने अपने प्रथम प्रयास में ही नीट पीजी की परीक्षा में 3500 रैंक लाया हैं। राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (एनबीई) स्नातकोत्तर (नीट पीजी) के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट तीन दिन पहले आया था। सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय कुमार सिंह, निकिता कुमारी कमलेश कुमार अनुज कुमार ने शुभकामनाएं दी हैं।

[ad_2]

Source link