SSC CGL 2021 Result : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी सीजीएलई 2021 टीयर-III का रिजल्ट घोषित कर दिया है। एसएससी सीजीएल 2021 परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। एसएससी सीजीएलई 2021 टीयर-III परीक्षा में सफल अभ्यर्थी अब स्किल टेस्ट/डॉकुमेंट वेरीफिकेशन के लिए बुलाए जाएंगे।
कर्मचारी चयन आयोग ने सीजीएलई टीयर-II का आयोजन 15 अक्टूबर 2022 को किया गया था। जिन अभ्यर्थियों का टीयर-III परीक्षा में चयन हुआ है वे 4 से 5 जनवरी 2023 से तक आयोजित होने वाली स्किल टेस्ट परीक्षा में भाग ले सकते हैं। आगे देखिए रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक-
एएओ पद के लिए टीयर-III में सफल अभ्यर्थियों की संख्या – 2570
जेएसओ पद के लिए सफल अभ्यर्थियों की संख्या – 504
एसआई ग्रेड-II के लिए सफल अभ्यर्थियों की संख्या – 2448
सीपीटी पद के लिए सफल अभ्यर्थियों की संख्या – 7197
अन्य पदों के लिए सफल अभ्यर्थियों की संख्या : 22203
ऐसे चेक करें एसएससी सीजीएलई 2021 टीयर-III का रिजल्ट:
एसएससी की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
आयोग की वेबसाइट पर दिख रहे Result टैब पर क्लिक करें।
यहां दिख रहे लिंक Combined Graduate Level Examination (Tier-III), 2021 result पर क्लिक करें।
अब आपके सामने रिजल्ट की पीडीएफ फाइल दिखेगी जिसमें अपना रिजल्ट चेक करें।
रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड करें।