Friday, December 13, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsSSC CGL 2023: CGL option-cum-preference form released check at ssc ic in...

SSC CGL 2023: CGL option-cum-preference form released check at ssc ic in – SSC CGL 2023: सीजीएल का ऑप्शन-कम-प्रिफरेंस फॉर्म जारी, ssc.nic.in पर देखिए, करियर न्यूज


ऐप पर पढ़ें

SSC CGL 2023: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2023 (CGL) के पात्र अभ्य्यर्थियों के लिए ऑप्शन ऑप्शन-कम-प्रिफरेंस फॉर्म जारी कर दिया है। एसएसी सीजीएल ऑप्शन-कम-प्रिफरेंस फॉर्म जमा कराने की विंडो 18 नवंबर 2023 से 26 नवंबर 2023 तक के लिए खुली रहेगी। जिन अभ्यर्थियों ने एसएससी सीजीएल टीयर-II में भाग लिया हो वे संबंधित पोस्ट/विभाग के ऑप्शन-कम-प्रिफरेंस सब्मिट कर सकते हैं। आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in के जरिए लॉगइन क्रेडेंशियल भरकर अपना ऑप्शन फॉर्म जमा करा सकते हैं।

एसएससी सीजीएल टीयर-I का रिजल्ट 19 सितंबर 2023 को घोषित किया गया था। इसके बाद टीयर-II की परीक्षा 26 अक्टूबर 2023 से 27 अक्टूबर 2023 तक आयोजित की गई थी।

एसएससी सीजीएल का फाइनल रिजल्ट जारी किए जाने से पहले संबंधित पद/विभाग ऑप्शन-कम-प्रिफरेंस अभ्यर्थियों को जमा कराना होगा। यह विकल्प उन अभ्यर्थियों को जमा कराना होगा जिन्होंने सीजीएल टीयर-II परीक्षा में भाग लिया हो। अभ्यर्थी एसएससी मुख्यालय की वेबसाइट https://ssc.nic.in पर मौजूद CANDIDATE LOGIN सेक्शन के जरिए ऑप्शन व प्रिंफरेंस जमा करा सकते हैं। ऑप्शन सब्मिट करने का लिंक 18.11.2023 से 26.11.2023 तक उपलब्ध रहेगा। 

एसएससी सीजीएल के अभ्यर्थियों को ध्यान रखना होगा कि ऑप्शन-कम-प्रिफरेंस में निर्धारित समय तक ही बदलाव किया जा सकेगा। आखिरी बार अभ्यर्थियों द्वारा ऑप्शन-कम-प्रिफरेंस फॉर्म सब्मिट किया जाना ही मान्य होगा। जो अभ्यर्थी निर्धारित समय में प्रिफरेंस सब्मिट नहीं करेंगे उनका नाम फाइनल मेरिट लिस्ट या फाइनल सेलेक्शन के लिए शामिल नहीं किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए एसएससी का पूरा नोटिस देख सकते हैं-

SSC CGL 2023 Option-cum-Preference Notice

 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments