
[ad_1]
SSC CGL Answer Key : कर्मचारी चयन आयोग की ओर से कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) एग्जाम 2022 टियर-वन एक से 13 दिसंबर तक दस कार्यदिवसों में कराई गई। मध्य क्षेत्र के अधीन उत्तर प्रदेश और बिहार में पंजीकृत 924110 अभ्यर्थियों में से 464583 (50.27 प्रतिशत) उपस्थित रहे। जबकि 459527 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। उत्तर प्रदेश में पंजीकृत 673638 में से 324427 (48.16 फीसदी) जबकि बिहार में 250472 में से 140156 (55.96 प्रतिशत) उपस्थित रहे। परीक्षा संपन्न होने के बाद अब एसएससी सीजीएल टियर-1 की आंसर-की का इंतजार है।
इसके जरिए केंद्र सरकार के विभागों में लगभग 20 हजार पदों पर नियुक्ति होंगी। देश भर से करीब 31 लाख युवाओं ने इस भर्ती का फॉर्म भरा है। यानी करीब 155 अभ्यर्थियों में से एक का चयन होगा।
आपको बता दें कि सीजीएल भर्ती में अभी तक तीन चरण (टीयर-1, 2 और 3) होते थे लेकिन अब दो ही चरण होंगे। खास बात यह है कि तीन चरणों की परीक्षा के बाद होने वाली दक्षता परीक्षा यानी डेटा इंट्री स्पीड टेस्ट भी अब दूसरे चरण की परीक्षा के साथ ही हो जाएगा। जिससे भर्ती प्रक्रिया में लगने वाला समय काफी हद तक कम हो जाएगा।
साइंटिफिक असिस्टेंट भर्ती परीक्षा 24 केंद्रों पर
-कर्मचारी चयन आयोग की ओर से भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) में साइंटिफिक असिस्टेंट भर्ती 2022 परीक्षा 14 से 16 दिसंबर तक कराई जाएगी। मध्य क्षेत्र के अधीन उत्तर प्रदेश और बिहार में 51,863 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने बताया कि आयोग ने दोनों राज्यों के 12 शहरों में कुल 24 केंद्र बनाए है। परीक्षा तीन पालियों सुबह नौ से 11, एक से तीन और पांच से सात बजे तक कराई जाएगी।
[ad_2]
Source link