Home Education & Jobs SSC CGL Exam : कर्मचारी चयन आयोग ने सीजीएल परीक्षा टाइमिंग से जुड़ा अहम नोटिस जारी

SSC CGL Exam : कर्मचारी चयन आयोग ने सीजीएल परीक्षा टाइमिंग से जुड़ा अहम नोटिस जारी

0
SSC CGL Exam : कर्मचारी चयन आयोग ने सीजीएल परीक्षा टाइमिंग से जुड़ा अहम नोटिस जारी

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

SSC CGL Exam 2023 : कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2022 (SSC CGLE 2022) को लेकर अहम नोटिस जारी किया है। आयोग की ओर से एसएससी सीजीएल टीयर-II परीक्षा 2022 का आयोजन 2 मार्च 2023 से 7 मार्च 2023 तक किया जाएगा। इस संबंध में आयोग की ओर से 17 फरवरी 2023 को जारी किए गए नोटिस को आगे बढ़ाते हुए निर्धारित परीक्षा तिथि का टाइम-टेबल जारी किया जा रहा है।

आयोग ने कहा है कि 2, 3, 6 और 7 मार्च 2023 को पहली पारी में पेपर-I (Section-I, II) की परीक्षा सुबह 7 बजे से 11:15 बजे तक होगी। वहीं पेपर-I (Module-I of Section-III) के लिए पहली पाली में ही सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी। 

वहीं पेपर-I सेक्शन_II की परीक्षा दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से दोपहर बाद 2:40 बजे तक आयोजित की जाएगी।

जककि 4 मार्च 2023 को एसएससी सीजीएल के पेपर-II की पहले पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से 11 बजे तक आयोजित होगी और दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी।

आयोग ने कहा है कि निर्धारित समय समाप्त होने के बाद अभ्यर्थियों को ऑटोमैटिकली अगले सेक्शन लिए स्विच करा दिया जाएगा। यानी समय खत्म होने के बाद अभ्यर्थी पहले वाले सेक्शन को दोबारा अटेम्प्ट नहीं कर सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए एसएससी की वेबसाइट ssc.nic.in को समय-समय पर देखते रहें।

[ad_2]

Source link