ऐप पर पढ़ें
SSC CGL Exam 2023: एक शख्स ने एसएससी की सीजीएल (संयुक्त स्नातक स्तर) परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए अपनी जगह दूसरे को बैठा दिया। परीक्षा उत्तीर्ण होने पर जब डीओपीटी ने कागजातों की जांच कराई तो गड़बड़ी पकड़ी गई। अंडर सेक्रेटरी की शिकायत पर तुगलक रोड थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
डीओपीटी के अंडर सेक्रेटरी जॉर्ज टोप्पो ने शिकायत की थी। इसमें बताया गया कि एसएससी की सीजीएल परीक्षा दो चरणों में बीते साल पांच दिसंबर और इस साल दो मार्च को संपन्न हुई। एसएससी ने असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर पद के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची डीओपीटी को सौंपी थी। इसके बाद डिपार्टमेंट ऑफ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन ने अभ्यर्थियों के कागजातों की जांच की। इसी क्रम में भिवानी निवासी पंकज सिंह के कागजातों को जांचा। जब पंकज को बुलाया गया तो उसकी फोटो और फार्म पर लगी फोटो अलग मिली। पंकज की लिखावट का नमूना लिया गया तो वह भी उत्तर पुस्तिका से अलग पाया गया। पंकज ने बताया कि उसकी जगह प्रदीप नाम का शख्स परीक्षा में बैठा था। फिलहाल पुलिस ने सारे कागजात कब्जे में लेकर एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसकी जांच की जा रही है कि कहीं कोई गिरोह तो सक्रिय नहीं है।