Wednesday, September 18, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsSSC CGL Tier 2 Exam Analysis: जानें- कितनी मुश्किल रही पहले दिन...

SSC CGL Tier 2 Exam Analysis: जानें- कितनी मुश्किल रही पहले दिन की परीक्षा, पढ़ें एनालिसिस


SSC CGL Tier 2 Exam Analysis 2023: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने पूरे भारत में 2 मार्च 2023 को SSC CGL टियर 2 परीक्षा का आयोजन सफलतापूर्वक किया। जो उम्मीदवार  परीक्षा में शामिल हुए हैं, उन्होंने बताया, परीक्षा का स्तर कैसा था। आइए जानते हैं परीक्षा में कौनसा सेक्शन आसान और मुश्किल था।

एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा (पहले दिन) दो शिफ्ट में हुई।  पेपर -1  में मैथेमेटिकल एबिलिटी, रीजनिंग एंड जनरल इंटेलिजेंस, इंग्लिश लैग्वेंज, जनरल अवेयरनेस, कंप्यूटर नॉलेज टेस्ट और डाटा एंट्री स्पीड टेस्ट से जुड़े प्रश्न पूछे गए थे।

आइए जानें- कैसा था परीक्षा का स्तर

मैथेमेटिकल एबिलिटी-  परीक्षा का स्तर आसान से मध्यम था।

रीजनिंग एंड जनरल इंटेलिजेंस- परीक्षा का स्तर आसान था।

इंग्लिश लैंग्वेज एंड कॉम्प्रिहेंशन- परीक्षा का स्तर आसान था।

जनरल अवेयरनेस- परीक्षा का स्तर आसान से मध्यम था।

कंप्यूटर नॉलेज टेस्ट-परीक्षा का स्तर मध्यम से कठिन था।

ओवरऑल देखा जाए तो परीक्षा का स्तर आसान से मध्यम था।

बता दें, SSC CGL टीयर  2 परीक्षा 3 मार्च, 4 मार्च, 6 मार्च और 7 मार्च 2023 को आयोजित की जानी है। परीक्षा आज से शुरू हुई थी।

जानें- SSC CGL टियर 2 परीक्षा के बारे में

एसएससी सीजीएल (कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल ) परीक्षा भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और कार्यालयों में ग्रेड ‘B’ और ‘C’ कैटेगरी के पदों पर ग्रेजुएट छात्रों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। जो उम्मीदवार केंद्र सरकार में काम करने के इच्छुके हैं, वह इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2023 का टियर II 2 मार्च से 7 मार्च 2023 तक आयोजित की जानी है। 2 मार्च की परीक्षा हो चुकी है।  SSC CGL टियर 2 परीक्षा 2023 का आयोजन 3 चरणों में किया जा रहा है।

पेपर -1 (सभी पदों के लिए अनिवार्य), पेपर- 2 (जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर JSO) और पेपर -3 (असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर / असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर) के लिए आयोजित किया जा रहा है।

 

 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments