SSC CHSL Exam 2022: एसएससी ने सीएचएसएल भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख कल 4 जनवरी है। कल तक उम्मीवार 4500 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं। हालांकि भर्ती के आवेदन के आखिरी दिन एसएससी का सर्वर हेवी ट्रैफिक के कारण तकनीकी समस्या देता है, जिसके चलते आवेदन करने में समस्या हो सकती है। इसके लिए आवेदन की तिथि से कुछ समय पहले आयोग जल्दी आवेदन करने का नोटिस भी जारी करती है। आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए टीयर- I कंप्यूटर आधारित परीक्षा फरवरी या मार्च में आयोजित की जा सकती है। वहीं टियर- II (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) की तारीख बाद में जारी की जाएगी। आवेदन चालान ऑफ़लाइन जनरेट करने की अंतिम तारीख 04 जनवरी है और 5 जनवरी तक ऑनलाइन शुल्क भुगतान कर सकते हैं। इसके अलावा चालान के माध्यम से भुगतान की अंतिम तिथि 6 जनवरी है। आवेदन पत्र सुधार की विंडो और आवेदन शुल्क जमा कराने की तारीख 09-01-2023 से 10-01-2023 तक है। एसएससी की ओर जारी परीक्षा 2022 नोटिफिकेशन के अनुसार, कर्मचारी चयन आयोग इस परीक्षा के जरिए भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों व कार्यालयों में जरिए ग्रुप सी के पदों लोवर डिविजन क्लर्क/जूनियर सचिवालय सहायक के पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। एसएससी सीएचएसएल परीक्षा के लिए आवेदन को किसी बी बोर्ड या मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं की परीक्षा पास होनी चाहिए।
विभिन्न पदों का वेतनमान :
लोवर डिविजन क्लर्क (LDC)/जेएसए के लिए पे लेवल-2 से 19,900-63,200 रुपए प्रतिमाह
डेटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) के लिए पे लेवल-4 से 25,500-81,100 रुपए प्रतिमाह, वहीं पे लेवल-5 से 29,200-92,300 रुपए प्रतिमाह तक।