[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
SSC CHSL Admit Card 2023 : एसएससी सीएचएसएल टियर-1 2022 के एडमिट कार्ड जारी किए जाने से पहले कई रीजन की वेबसाइट्स पर भर्ती परीक्षा का एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने का लिंक एक्टिव हो गया है। अभ्यर्थी इस लिंक पर क्लिक कर चेक कर सकते हैं कि उनका आवेदन खारिज हुआ है या स्वीकार कर लिया गया है। फिलहाल एप्लीकेशन स्टेटस लिंक कुछेक रीजनल एसएससी वेबसाइट्स पर ही जारी हुए हैं। जल्द ही यह सभी पर दिखने लगेंगे। एसएससी सीएचएसएल 2022 टियर-1 परीक्षा का आयोजन देश भर में 9 मार्च से 21 मार्च के बीच कराया जाएगा। मार्च के शुरुआती दिनों में इसके एडमिट कार्ड जारी होने की पूरी उम्मीद है। उम्मीदवार अपने अपने रीजनल एसएससी वेबसाइट पर जाकर इन्हें डाउनलोड कर सकेंगे।
कर्नाटक केरल रीजन एप्लीकेशन स्टेटस लिंक
साउदर्न रीजन एप्लीकेशन स्टेटस लिंक
एक पद के लिए 719 दावेदार
एसएससी सीएचएसएल भर्ती परीक्षा 2022 में इस बार तगड़ा कॉम्पिटीशन होगा। एसएससी सीएचएसएल के करीब 4500 पदों के लिए 3235474 आवेदन आए हैं। यानी एक पद के लिए 719 दावेदार होंगे। एसससी की इस भर्ती परीक्षा के जरिए एलडीसी, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट व डेटा एंट्री ऑपरेटर के करीब 4500 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस बार डाक विभाग में पोस्टल असिस्टेंट और सोर्टिंग असिस्टेंट के पद नहीं निकाले गए हैं।
सामान्य वर्ग से 6.39 लाख, ओबीसी से 12.87 लाख, एससी से 8.12 लाख, एसटी से 3.07 लाख और ईडब्ल्यूएस वर्ग से 1.88 लाख आवेदन आए हैं। 32 लाख से ज्यादा आवेदन आने के चलते चयन आसान नहीं होगा।
सीएचएसएल टीयर- I (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) की संभावित तिथि मार्च, 2023 है। टीयर- I के पेपर में 4 भाग होंगे जिनमें प्रत्येक में विभिन्न विषयों के 25 प्रश्न होंगे। विषयों में इंग्लिश लैंग्वेंज, जनरल इंटेलिजेंस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (बेसिक अरिथमेटिक स्किल) और जनरल अवेयरनेस शामिल हैं। परीक्षा में प्रत्येक गलत प्रतिक्रिया के लिए 0.50 अंकों के नेगेटिव मार्किंग के साथ ऑब्जेक्टिव टाइप के मल्टीपल चॉइस प्रश्न होंगे। टीयर -1 पेपर लिखने के लिए उम्मीदवारों को कुल 60 मिनट का समय दिया जाएगा।
टियर- II परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी और इसमें 3 सेक्शन होंगे जिनमें प्रत्येक में दो मॉड्यूल होंगे। सेक्शन- I में, दो मॉड्यूल पेपर मैथमेटिकल एबिलिटीज और रीज़निंग और जनरल इंटेलिजेंस के हैं। सेक्शन- II में, मॉड्यूल- I का पेपर इंग्लिश लैंग्वेंज और कॉम्प्रिहेंशन का है जबकि मॉड्यूल- II का पेपर जनरल अवेयरनेस का है।
[ad_2]
Source link