ऐप पर पढ़ें
SSC CHSL Admit Card 2023 : एसएससी सीएचएसएल टियर-1 2022 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। इस परीक्षा के लिए एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने का लिंक पहले ही जारी किया जा चुका है। अभ्यर्थी रीजनल एसएससी वेबसाइट्स पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें कि एसएससी CHSL टियर वन एग्जाम 9 मार्च से 21 मार्च के बीच आयोजित किया जाएगा। इस भर्ती अभियान के जरिए 4500 पदों पर लोअर डिविजनल क्लर्क, जूनियर सेक्रेटेरिएट और डेटा एंट्री ऑपरेटर की भर्तियां की जाएंगी। एसएससी सीएचएसएल भर्ती परीक्षा 2022 में इस बार 4500 पदों के लिए 3235474 आवेदन आए हैं। सामान्य वर्ग से 6.39 लाख, ओबीसी से 12.87 लाख, एससी से 8.12 लाख, एसटी से 3.07 लाख और ईडब्ल्यूएस वर्ग से 1.88 लाख आवेदन आए हैं। 32 लाख से ज्यादा आवेदन आने के चलते चयन आसान नहीं होगा।
ऐसे डाउनलोड करें SSC CHSL admit card 2023
सबसे पहले एसएससी की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
इसके बाद होम पेज पर दिए गए एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें
अब अपनी रीजनल वेबसाइट खोलें। अपने लॉगइन से इसे खोलें
एडमिट कार्ड डाउनलोड कर भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट ले लें।