Monday, September 2, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsSSC CHSL Recruitment 2022: एसएससी सीएचएसएल के लिए आज एक्टिवेट होगा करेक्शन...

SSC CHSL Recruitment 2022: एसएससी सीएचएसएल के लिए आज एक्टिवेट होगा करेक्शन विंडो, यहां सुधार पाएंगे फॉर्म


SSC CHSL: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) आज कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जामिनेशन यानी सीएचएसएल (CHSL) के लिए करेक्शन विंडो आज एक्टिवेट कर देगा। परीक्षा (SSC CHSL Recruitment 2022) में शामिल होने वाले जो भी उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन फॉर्म में बदलाव करना चाहते हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट कर करेक्शन कर पाएंगे। आपको जानकारी दे दें कि इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से लोअर डिवीजन क्लर्क और डाटा एंट्री ऑपरेटर के करीब 4,500 पदों को भरा जाएगा।

आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर कहा कि उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन विंडो (SSC CHSL Application Correction Window) के दौरान अपने संशोधित फॉर्म को सही कर जमा करने के लिए दो अवसर दिए जाएंगे यानी कि अगर उम्मीदवार ने अपडेटेड एप्लीकेशन में भी गलती की है तो उसे दोबारा संशोधित फॉर्म जमा करने का अवसर दिया जाएगा। लेकिन इसके बाद किसी भी उम्मीदवार को एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार करने का कोई अवसर नहीं दिया जाएगा।

एप्लीकेशन करेक्शन फीस
एप्लीकेशन फॉर्म में बदलाव करने वाले उम्मीदवार ध्यान दें कि पहली बार में एप्लीकेशन करेक्शन और सबमिशन के लिए आयोग द्वारा 200 रुपये चार्ज लिया जाएगा वहीं दूसरी बार में एप्लीकेशन करेक्शन के लिए आयोग द्वारा 500 रुपये चार्ज किए जाएंगे।

SSC CHSL Recruitment 2022 एप्लीकेशन करेक्शन के लिए इन स्टेप्स का करें इस्तेमाल

स्टेप 1- एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2– दूसरे चरण में वेबसाइट के होमपेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
स्टेप 3– पासवर्ड दर्ज करने के बाद एप्लिकेशन में करेक्शन करें।
स्टेप 4- करेक्शन करने के बाद करेक्शन फीस भरें और सबमिट कर दें।
स्टेप 5- अंत में इसे सेव कर लें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट भी रख लें।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments