कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) एग्जाम 2020 का अंतिम परिणाम बुधवार को घोषित कर दिया। कुल 4791 अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और कार्यालयों में ग्रुप सी (लोअर डिवीजन क्लर्क, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट और डाटा इंट्री ऑपरेटर) में सफलता मिली है। आयोग ने 18 अक्तूबर को स्किल टेस्ट का परिणाम घोषित किया था।
सफल अभ्यर्थियों को अभिलेख सत्यापन के लिए बुलाया गया था। सफल 4791 अभ्यर्थियों में से 2193 अनारक्षित, 897 ओबीसी, 756 एससी, 630 ईडब्ल्यूएस और 315 एसटी वर्ग के हैं। 107 अभ्यर्थियों के परिणाम विभिन्न कारणों से रोके गए हैं। सफल और असफल अभ्यर्थियों के अंक 14 से 28 दिसंबर तक आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।
SSC CHSL फाइनल रिजल्ट 2020: ऐसे करें चेक
- एसएससी की आधिकारिक साइट ssc.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर उपलब्ध लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
- आपका एसएससी सीएचएसएल फाइनल रिजल्ट 2020 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
- रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
- आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।