Thursday, February 6, 2025
Google search engine
HomeEducation & JobsSSC CPO Result 2023: SSC एसआई, सीएपीएफ, दिल्ली पुलिस परीक्षा के नतीजे...

SSC CPO Result 2023: SSC एसआई, सीएपीएफ, दिल्ली पुलिस परीक्षा के नतीजे जल्द होने वाले हैं जारी


ऐप पर पढ़ें

SSC Delhi Police SI CAPF SI result date  : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से दिल्ली पुलिस और सीपीओ परीक्षा 2023 का रिजल्ट कभी भी जारी हो सकता है। नतीजे एक बार जारी होने पर आधिकारिक वेबसाइट पर चेक किए जा सकेंगे। आपको बता दें कि यह परीक्षा तीन अक्टूबर से शुरू हुई थी और 5 अक्टूबर तक चली थी, इसके बाद 7 अक्टूबर को परीक्षा की आंसर की जारी कर दी गई थी।

SSC COP answer key: आंसर की पर आपत्ति दर्ज के लिए 9 अक्टूबर की तारीख तय की गई थी। इसलिए अब उम्मीद लगाई जा रही है कि नतीजे एक दो दिन में किसी भी दिन जारी हो सकते हैं।

SSC CPO total Vaccancy: आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश और बिहार के कई स्टूडेंट्स इसमें शामिल हुए थे। उत्तर प्रदेश में 47.70, बिहार में 44.52 फीसदी छात्रों की उपस्थिति रही है। इस भर्ती के तहत कुल सब इंस्पेक्टर के 1876 पदों पर भर्ती हो रही है। दिल्ली पुलिस में पुरुष के 109 व महिला के 53 पद के अलावा सीएपीएफ में 1714 पद हैं।

SSC CPO next phase: आपको बता दें कि जो उम्मीदवार इस लिखित परीक्षा में सफल होंगे,  उन्हें पीईटी, पीएसटी के लिए बुलाया जाएगा। यानी शारीरिक दक्षता परीक्षा व शारीरिक मानक परीक्षा (पीईटी व पीएसटी) का दूसरा चरण होगा। यह केवल क्वालिफाइंग होगा। फाइनल मेरिट में इसके मार्क्स नहीं जुड़ेंगे।जो अभ्यर्थी पीईटी व पीएसटी चरण में पास होंगे, उन्हें पेपर-2 में बैठना होगा। पेपर-2 में इंग्लिश लेंग्वेज व कॉम्प्रेहेंशन का टेस्ट होगा।  पेपर-1 व पेपर-2 में प्रदर्शन के आधार पर ही फाइनल मेरिट बनेगी।

SSC CPO 2023 Result: ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  ssc.nic.in. पर जाएं

स्टेप 2- होम पेज पर दिए गए SSC CPO Result 2023 लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- फिर लॉगिन डिटेल्स सब्मिट करें।

स्टेप 4- आपका रिजल्ट आपके सामने होगा।

 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments