Tuesday, December 17, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsSSC Delhi Police CAPF SI Exam: आधे से ज्यादा ने छोड़ी दिल्ली...

SSC Delhi Police CAPF SI Exam: आधे से ज्यादा ने छोड़ी दिल्ली पुलिस सीएपीएफ एसआई भर्ती परीक्षा


ऐप पर पढ़ें

SSC Delhi Police SI CAPF SI Exam: कर्मचारी चयन आयोग की ओर से दिल्ली पुलिस और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा मंगलवार को शुरू हो गई। पांच अक्तूबर तक चलने वाली परीक्षा के लिए एसएससी मध्य क्षेत्र के अधीन उत्तर प्रदेश और बिहार में 1,93,434 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।  पहले दिन 64479 अभ्यर्थियों में से 29581 (45.88) परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 34898 गैरहाजिर रहे। उत्तर प्रदेश में 49437 में से 22923 जबकि बिहार में 15042 में से 6658 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। दोनों राज्यों के 15 शहरों में 71 परीक्षा केंद्रों पर तीन पालियों सुबह नौ से 11, 12:30 से 2:30 और चार से छह बजे तक परीक्षा कराई जा रही है। 

आगरा में 7062 अभ्यर्थियों में से 3388, प्रयागराज 6735 में 3316, बरेली 3189 में 1390, गोरखपुर 1935 में 914, झांसी 1575 में 741, कानपुर 6389, लखनऊ 8896 में 3895, मेरठ 6586 में 3302, वाराणसी 6405 में 2650, सीतापुर 665 में 260, भागलपुर 1089 में 436, मुजफ्फरपुर 2643 में 1081, पटना 9096 में 4168, पूर्णिया 783 में 258 व गया में 1431 अभ्यर्थियों में से 715 उपस्थित रहे।

इस बार एसएससी सीपीओ में सब इंस्पेक्टर के 1876 पदों पर भर्ती निकाली गई है। दिल्ली पुलिस में पुरुष के 109 व महिला के 53 पद के अलावा सीएपीएफ में 1714 पद हैं। 

दिल्ली पुलिस सीएपीएफ एसआई भर्ती परीक्षा का आयोजन तीन चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में लिखित परीक्षा में ऑब्जेक्टिव मल्टीपल च्वाइस के प्रश्न होंगे। प्रारंभिक परीक्षा पास करने वालों को पीईटी पीएसटी के लिए बुलाया जाएगा। यानी शारीरिक दक्षता परीक्षा व शारीरिक मानक परीक्षा (पीईटी व पीएसटी) का दूसरा चरण होगा। दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद व कद-काठी मापने के इस चरण में केवल पास होना अनिवार्य होता है। यानी यह केवल क्वालिफाइंग होगा। फाइनल मेरिट में इसके मार्क्स नहीं जुड़ेंगे। जो अभ्यर्थी पीईटी व पीएसटी चरण में पास होंगे, उन्हें पेपर-2 में बैठना होगा। पेपर-2 में इंग्लिश लेंग्वेज व कॉम्प्रेहेंशन का टेस्ट होगा।  पेपर-1 व पेपर-2 में प्रदर्शन के आधार पर ही फाइनल मेरिट बनेगी। पेपर-1 व पेपर-2 में प्राप्त मार्क्स के आधार पर अभ्यर्थियों को मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए बुलाया जाएगा। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments