ऐप पर पढ़ें
SSC Delhi Police CAPF SI Vacancy : कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2024 (एसएससी सीपीओ 2024 ) के नोटिफिकेशन में दो अहम बदलाव किए हैं। ये बदलाव भर्ती में आवेदन के लिए जरूरी आयु सीमा और ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट से जुड़े हैं। एसएससी ने कहा है कि सीपीओ भर्ती में आयु सीमा की गणना अब 1 अगस्त 2024 से की जाएगी। जबकि मूल नोटिफिकेशन में कहा गया था कि आयु की गणना 1 अगस्त 2023 से की जाएगी। नए नोटिस में कहा गया है कि इस भर्ती के लिए 18-25 वर्ष की आयु के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों का जन्म 02 अगस्त 1999 से पहले और 1 अगस्त 2004 के बाद न हुआ हो, वे इसमें आवेदन के योग्य हैं।
दूसरे बदलाव के तहत एसएससी ने कहा है कि अब ईब्ल्यूएस वर्ग के तहत आरक्षण चाह रहे अभ्यर्थियों को वित्तीय वर्ष 2022-2023 की आय के आधार पर 2023-2024 के लिए मान्य सर्टिफिकेट दिखाना होगा। जबकि मूल नोटिफिकेशन में कहा गया था कि अभ्यर्थियों को वित्तीय वर्ष 2023-2024 की आय के आधार पर 2024-2025 के लिए मान्य सर्टिफिकेट दिखाना होगा।
इसके अलावा एसएससी ने यह भी कहा है कि नोटिफिकेशन में आयोग की वेबसाइट का पता ssc.nic.in दिया गया है, इसे अब अभ्यर्थी ssc.gov.in पढ़ें ।
SSC CPO Salary 2024: जानें- कैसा होगा सैलरी स्ट्रक्चर, इन हैंड इतना मिलेगा अमाउंट
आपको बता दें कि एसएससी दिल्ली पुलिस व सीएपीएफ सब इंस्पेक्टर के 4187 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। 28 मार्च 2024 तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए निर्धारित किया गया है। महिलाओं और एससी, एसटी उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।
आवेदन के लिए योग्यता- उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या किसी अन्य हायर एजुकेशन संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना जरूरी है।
एग्जाम पैटर्न
पेपर – I:
जनरल इंटेलिजेंस और तर्क -50 मार्क्स 50 सवाल- कुल 2 घंटे
II सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता 50 मार्क्स 50 सवाल
III मात्रात्मक योग्यता 50 मार्क्स 50 सवाल
IV अंग्रेजी समझ 50 मार्क्स 50 सवाल
पेपर-II:
अंग्रेज़ी भाषा और समझ-200 सवाल, 200 अंक 2 घंटे
12.2 दोनों पेपर में प्रश्न मल्टीपल च्वाइज में होंगे।
पेपर-I के भाग-I, II और III में प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी में सेट किए जाएंगे।
प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी