Home Education & Jobs SSC Exam : 1.20 लाख अभ्यर्थियों ने छोड़ी सेलेक्शन पोस्ट फेज-11 परीक्षा

SSC Exam : 1.20 लाख अभ्यर्थियों ने छोड़ी सेलेक्शन पोस्ट फेज-11 परीक्षा

0
SSC Exam : 1.20 लाख अभ्यर्थियों ने छोड़ी सेलेक्शन पोस्ट फेज-11 परीक्षा

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

SSC Selection Post Phase-11 Exam 2023: कर्मचारी चयन आयोग मध्य क्षेत्र की ओर से आयोजित सेलेक्शन पोस्ट फेज 11 और सेलेक्शन पोस्ट लद्दाख एग्जाम 2023 परीक्षा शुक्रवार को समाप्त हुई। 27, 28 व 30 जून को आयोजित परीक्षा के लिए पंजीकृत 221227 अभ्यर्थियों में से 100728 (45.53 प्रतिशत) उपस्थित रहे। उत्तर प्रदेश में 139295 में से 61229 (43.96%) व बिहार में 81932 अभ्यर्थियों में से 39499 (48.21%) अभ्यर्थी उपस्थित हुए।

मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने बताया कि दोनों राज्यों के 17 शहरों में कराई गई परीक्षा में मैट्रिक स्तर पर 91256 अभ्यर्थियों में से 37868 (41.50%), हायर सेकेंडरी स्तर पर 85695 में से 39422 (46%) जबकि स्नातक स्तर पर पंजीकृत 44276 अभ्यर्थियों में से 23438 (52.94%) उपस्थित हुए। 2022 की परीक्षा में मैट्रिक, हायर सेकेंडरी व स्नातक स्तर पर क्रमश: 38.57, 41.73 व 48.44 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित थे।

पटना में रही सर्वाधिक उपस्थिति

यूपी और बिहार के 17 शहरों में आयोजित सेलेक्शन पोस्ट परीक्षा में सर्वाधिक उपस्थिति पटना में रही। आगरा में 18987 में से 8184, अलीगढ़ 3037 में 1183, प्रयागराज 28871 में 13690, बरेली 8872 में 3873, कानपुर 23198 में 10281, लखनऊ 31157 में 13105, मेरठ 12119 में 5814, मुरादाबाद 1200 में 506, वाराणसी 10967 में 4264, मुजफ्फरनगर 887 में 329, भागलपुर 5775 में 2693, मुजफ्फरपुर 14376 में 6427, पटना 51142 में 26038, आरा 2655 में 1050, पूर्णिया 3964 में 1529, गया 2730 में 1183 जबकि दरभंगा 1290 अभ्यर्थियों में से 579 उपस्थित रहे।

[ad_2]

Source link