Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsSSC Exam Calendar 2023: एसएससी कांस्टेबल जीडी, दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल परीक्षा...

SSC Exam Calendar 2023: एसएससी कांस्टेबल जीडी, दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल परीक्षा की तिथियां जारी


SSC Exam Calendar 2023: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी कांस्टेबल जीडी और दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल भर्ती के लिए परीक्षा तिथियां जारी कर दी हैं। उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से परीक्षा तिथियां देख सकते हैं। एसएसएसी एग्जाम कैलेंडर के अनुसार, दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल (एक्सई) (पुरुष और महिला) – 2023 और सीएपीएफ, एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी), असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही की परीक्षा 14, 15, 16, 17, 20, 21, 22, 23, 24, 28, 29, 30 नवंबर और 1, 2 और 3 दिसंबर, 2023 को आयोजित की जाएगी।

सीएपीएफ, एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी), असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही परीक्षा 2024 में आयोजित की जाएगी। इन परीक्षाओं का आयोजन 20, 21, 22, 23, 24, 26, 27, 28, 29 फरवरी और 1 5, 6, 7, 11 और 12 मार्च, 2024 को किया जाएगा।

एसएससी परीक्षा कैलेंडर 2023: ऐसे करें डाउनलोड –

परीक्षा तिथि नोटिस डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॅालो कर सकते हैं-

  • एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध (एसएससी कांस्टेबल जीडी और कांस्टेबल परीक्षा तिथियां) नोटिस पर क्लिक करें।
  • एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार तारीखें देख सकते हैं।
  • पीडीएफ डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती में कुल 7547 वैकेंसी में 4453 वैकेंसी ओपन कैटेगरी के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए है। 2491 पद ओपन कैटेगरी में महिला अभ्यर्थियों के लिए हैं। करीब 600 पद एक्स सर्विसमैन के लिए आरक्षित हैं। अनारक्षित वर्ग में 4555, एससी 1301, ईडब्ल्यूएस 810, ओबीसी 429 व एसटी के 452 पद शामिल हैं। 

जीडी कांस्टेबल भर्ती 2024- जीडी कांस्टेबल और असम राइफल में राइफलमैन के पदों पर नई भर्ती का नोटिफिकेशन 24 नवंबर 2023 को जारी किया जाएगा। जीडी कांस्टेबल भर्ती के जरिए बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, सशस्त्रत्त् सीमा बल (एसएसबी), सचिवालय सुरक्षा बल (एसएसएफ) में कांस्टेबल और असम राइफल्स में राइफलमैन की हजारों पद भरे जाएंगे।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments