Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsSSC GD कांस्टेबल भर्ती को लेकर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, अब...

SSC GD कांस्टेबल भर्ती को लेकर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, अब 13 क्षेत्रीय भाषाओं में भी होगी परीक्षा


ऐप पर पढ़ें

SSC GD Constable Bharti Exam : केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों ( सीएपीएफ ) में कांस्टेबल जीडी के पदों पर भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा अब हिंदी व इंग्लिश के अलावा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में भी आयोजित होगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) ने इसकी मंजूरी दे दी है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के अनुसार, क्षेत्रीय भाषाओं में असमिया, बंगाली, गुजराती, मराठी, मलयालम, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, ओडिया, उर्दू, पंजाबी, मणिपुरी और कोंकणी शामिल हैं। इन भाषाओं में परीक्षा 1 जनवरी 2024 से आयोजित होगी। गृह मंत्रालय के इस ऐतिहासिक फैसले से जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में हिस्सा लेने वाले लाखों उम्मीदवार अपनी मातृ भाषा में परीक्षा दे सकेंगे। इससे उनके चयन की संभावनाएं बढ़ेंगी।

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा आयोजित की जाने वाली बड़ी भर्ती परीक्षाओं में से सीएपीएफ कांस्टेबल जीडी भर्ती परीक्षा भी एक है जिसमें देशभर से लाखों उम्मीदवार भाग लेते हैं। 

गृह मंत्रालय ने कहा कि इस फैसले के बाद उम्मीद है कि राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारें स्थानीय युवाओं को अपनी मातृभाषा में परीक्षा देने के इस अवसर का उपयोग करने और देश सेवा में करियर बनाने के लिए बड़ी संख्या में आगे आने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए बड़ा अभियान चलाएंगे।

गृह मंत्रालय ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में गृह मंत्रालय क्षेत्रीय भाषाओं के उपयोग और विकास को प्रोत्साहन देने के लिए प्रतिबद्ध है।’ 

CRPF Bharti : सीआरपीएफ ने कहा- भर्तियों के लिए कभी क्षेत्रीय भाषा का इस्तेमाल नहीं किया

1.30 लाख पदों पर भर्ती हो

आपको बता दें कि इसी माह गृह मंत्रालय ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में कांस्टेबल जीडी के 1.30 लाख पदों पर भर्ती करने का ऐलान किया था। हालांकि मंत्रालय ने भर्ती निकालने का समय नहीं बताया था।  इस भर्ती में 10 फीसदी पद पूर्व अग्निवीरों के लिए आरक्षित रहेंगे।  पूर्व अग्निवीरों को फिजिकल टेस्ट से छूट रहेगी। सीआरपीएफ में ग्रुप-सी लेवल-3 (रु. 21,700- रु.69,100) के इन पदों को सीधी भर्ती के माध्यम से भरा जाएगा। मंत्रालय के नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल रिक्त 129929 पदों में 125262 वैकेंसी पुरुषों के लिए जबकि 4467 महिलाओं के लिए होंगी। सीआरपीएफ कांस्टेबल भर्ती में 10वीं पास युवा आवेदन कर सकेंगे। आयु सीमा 18 वर्ष से 23 वर्ष तय की गई है। अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी को तीन वर्ष और एससी एसटी वर्ग को पांच वर्ष की छूट रहेगी। भर्ती में उम्मीदवारों का चयन फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और लिखित परीक्षा से होगा। संभवत: सीआरपीएफ जीडी कांस्टेबल की यह भर्ती एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के जरिए की जाए।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments