ऐप पर पढ़ें
SSC GD Constable Bharti: एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2022 का फिजिकल टेस्ट का रिजल्ट जारी होने के बाद सीआरपीएफ ने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीवी) व मेडिकल एग्जामिनेशन (डीएमई ) का शेड्यूल जारी कर दिया है। सीआरपीएफ ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट rect.crpf.gov.in पर जारी नोटिस में कहा है कि डीवी / डीएमई 17 जुलाई 2023 से आयोजित होगा। एडमिट कार्ड जल्द ही rect.crpf.gov.in पर जारी होंगे। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वह वेबसाइट चेक करते रहें। गाइडलाइंस में कहा गया है कि अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के बिना अनुमति नहीं दी जाएगी।
फिजिकल टेस्ट में 146292 अभ्यर्थी को पास घोषित किया गया था। इनमें 14444 महिलाएं और 131848 पुरुष हैं। 163 महिला अभ्यर्थियों और 1940 पुरुष अभ्यर्थियों का रिजल्ट संदिग्ध गतिविधियों के चलते रोका गया है।
इस भर्ती के जरिए एसएससी जीडी कांस्टेबल 50187 पदों पर भर्ती होगी। इसके जरिए बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ), सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ), सेंट्रल रिजर्व्ड पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), इंडो तिब्बतन बॉर्डर फोर्स (आईटीबीपी), असम राइफल्स, नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और सेक्रेटेरिएट सिक्योरिटी फोर्स (एसएसएफ) में भर्ती होगी।