Friday, July 5, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsSSC GD Constable 2022-23: कल से शुरू होगी परीक्षा, सेंटर में न...

SSC GD Constable 2022-23: कल से शुरू होगी परीक्षा, सेंटर में न लेकर जाएं ये चीजें, रद्द हो सकती है उम्मीदवारी


SSC GD Constable 2022-23: स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (SSC) की ओर से सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) में कांस्टेबल जीडी भर्ती  (SSC GD) की ऑनलाइन परीक्षा 10 जनवरी 2023 से शुरू होगी और 13 फरवरी 2023 तक चलेगी। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वह यहां पढ़ लें जरूरी दिशानिर्देश।

इन डॉक्यूमेंट्स के साथ जाना होगा परीक्षा केंद्र

उम्मीदवारों को अपने हॉल टिकट और वैलिड फोटो पहचान पत्र सहित सभी डॉक्यूमेंट्स निर्धारित केंद्र पर लेकर जाने होंगे। बता दें, बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

परीक्षा केंद्र में लेकर न जाएं ये चीजें

उम्मीदवारों को एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा केंद्र के अंदर ऐसा कोई भी सामान नहीं लेकर जाना है, जिनपर रोक लगी है। उम्मीदवार अपने साथ बैग, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, कैलकुलेटर, घड़ी, या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान नहीं लेकर जा सकते हैं।

यदि कोई उम्मीदवार प्रतिबंधित वस्तुओं के साथ पाया जाता है, तो  ऐसी स्थिति में उम्मीदवार की उम्मीदवारी रद्द हो सकती है।

समय पर पहुंचे

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे कंप्यूटर आधारित परीक्षा के शुरू होने के समय से कम से कम 1-2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें, ताकि सही समय पर परीक्षा केंद्र में प्रवेश ले सकें।

अपने साथ रखें ये जरूरी चीजें

SSC GD परीक्षा दिशानिर्देश यह है कि उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना चाहिए। कुछ जरूरी चीजों में मास्क, पानी की बोतल, सैनिटाइजर लेकर जाना होगा। इसी के साथ परीक्षा केंद्र में सोशल डिस्टेंसिंग के सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।

ऐसी होगी SSC GD परीक्षा

SSC GD परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) होगी।  परीक्षा का समय एक घंटे का होगा, जिसमें 80 प्रश्न पूछे जाएंगे। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में पास होंगे उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मापतौल परीक्षा (पीएसटी) के बुलाया जाएगा। पीईटी CAPF की संबंधित कंपनी कराएगी।

GD Constable Admit Card का डायरेक्ट लिंक

Direct link to download the SSC GD admit card for North Eastern Region

Direct link to download the SSC GD admit card for Southern Region

Direct link to download the SSC GD admit card for the central region

Direct link to download the SSC GD admit card for the western region

Direct link to download the SSC GD admit card for MP Sub region

Direct link to download the SSC GD admit card for North Western Sub region

 

 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments