Friday, July 5, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsSSC GD Constable Admit Card Download : जारी हुए एसएससी जीडी कांस्टेबल...

SSC GD Constable Admit Card Download : जारी हुए एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड, Direct Link


SSC GD Constable Admit Card : एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी अपने अपने रीजन की वेबसाइट पर जाकर इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि सेंट्रल रीजन ( यूपी और बिहार ) समेत कुछ रीजन के अभी सिर्फ प्री एडमिट कार्ड ( एप्लीकेशन स्टेस , एग्जाम सिटी, डेट व शिफ्ट ) की डिटेल्स ही हुई जारी हुई है। लेकिन जल्द ही सभी के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे।  जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 का आयोजन 20, 21, 22, 23, 24, 26, 27, 28, 29 फरवरी और 1, 5, 6, 7, 11, 12 मार्च, 2024 को होगा।  इस बार एसएससी जीडी कांस्टेबल की वैकेंसी की संख्या कुल 26146 है। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में कांस्टेबल (जीडी), एसएसएफ और असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) 2024 के लिए 47,45,501 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। यानी एक पद के लिए 181 दावेदार हैं। आवेदन करने वालों में अनारक्षित श्रेणी के 645177, ओबीसी 2114972, एससी 1100424, एसटी 611474 और ईडब्ल्यूएस वर्ग में 267940 और पूर्व सैनिक श्रेणी के 5514 अभ्यर्थी शामिल हैं।

Direct Link

एसएससी ने परीक्षार्थियों को दिए गए ये निर्देश

– परीक्षा में बैठते समय उसके पास एक मूल फोटो पहचान-पत्र अवश्य हो जिसमें वही जन्म-तिथि हो जैसी कि प्रवेश प्रमाण-पत्र में छपी है ।

– यदि मूल फोटो सरकारी पहचान पत्र में जन्म तिथि नहीं दी गई है तो अभ्यर्थी के पास अपनी जन्म-तिथि के साक्ष्य के रूप में एक अतिरिक्त सरकारी मूल प्रमाण-पत्र अवश्य होना चाहिए।

– यदि प्रवेश प्रमाण-पत्र और जन्म-तिथि के प्रमाण के रूप में लाए गए मूल फोटो पहचान-पत्र/ सरकारी मूल प्रमाण पत्र में उल्लिखित जन्म-तिथि मेल नहीं खाती है तो अभ्यर्थी को परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा ।

कुल रिक्त पदों में बीएसएफ के 6174, सीआईएसएफ के 11025, सीआरपीएफ के 3337, एसएसबी के 635, आईटीबीपी के 3189, असम राइफल्स के 1490, एसएसएफ के 296 पद हैं। पुरुषों के कुल 23347 पद हैं और महिलाओं के कुल 2799। पुरुषों में 9626 पद और महिलाओं में  1183 पद अनारक्षित हैं। पुरुषों में 3334 पद एससी, 2354 एसटी, 4776 ओबीसी, 3257 पद ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित हैं। जबकि महिलाओं में 408 पद एससी, 248 पद एसटी, 584 ओबीसी, 376 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं।

चयन कैसे होगा

सबसे पहले लिखित परीक्षा (कंप्यूटर बेस्ड) होगी। इसमें सफल उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मापतौल परीक्षा (पीएसटी) के बुलाया जाएगा। जो पीईटी पीएसटी में पास होंगे उन्हें मेडिकल व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा में प्राप्ताकों के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट बनेगी। पीईटी पीएसटी महज क्वालिफाइंग होंगे। पीईटी पीएसटी में सिर्फ पास होना जरूरी होगा। 

लिखित परीक्षा का पैटर्न

पेपर एक घंटे का होगा। पेपर में 80 प्रश्न ही पूछे जाएंगे। लिखित परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस व रीजनिंग, जनरल नॉलेज व जनरल अवेयरनेस, इलिमेंट्री मैथ्स व इंग्लिश/हिन्दी विषय से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। चारों सेक्शन से 20-20 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी सेक्शन 40-40 मार्क्स के होंगे। 

नेगेटिव मार्किंग होगी। गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक काटा जाएगा।

शारीरिक योग्यता संबंधी नियम ( पीएसटी)

लंबाई

पुरुष उम्मीदवार – 170 सेमी.

महिला उम्मीदवार – 157 सेमी. 

सीना- पुरुष उम्मीदवार – 80 सेमी. (फुलाकर – 85 सेमी)



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments