ऐप पर पढ़ें
SSC GD Constable Bharti : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की जीडी कांस्टेबल ऑनलाइन परीक्षा के सॉल्वर गिरोह का सरगना अयोध्या में तैनात सिपाही अच्युतानन्द निकला। वह बिहार के सॉल्वर बुलाता था, फिर अभ्यर्थियों से लाखों लेकर उनकी जगह सॉल्वर बिठा देता था। एसटीएफ ने अच्युतानन्द और तीन सॉल्वर समेत सात लोगों को मंगलवार शाम को गिरफ्तार करने के लिये यह खुलासा किया।
ये साल्वर विकासनगर में टेढ़ी पुलिया स्थित सिन्को लर्निग सेन्टर में परीक्षा दे रहे थे। यहीं पर एसटीएफ ने छापा मारकर पकड़ा। इनके पास चार प्रवेश पत्र, मोबाइल व अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं। इस गिरोह से जुड़े कई अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है। एसटीएफ के डिप्टी एसपी लाल प्रताप सिंह के मुताबिक पकड़े गये लोगों में सरगना गोरखपुर के बासगांव, दोनखर निवासी अच्युतानन्द, साल्वर बिहार के बक्सर निवासी राकेश यादव व समस्तीपुर निवासी मनोज कुमार झा, पूर्वी चम्पारण निवासी विवेक कुमार सिंह, मूल अभ्यर्थी प्रयागराज का केशव आनन्द, गोरखपुर के सहजनवा निवासी गुड्डू और खजनी, मनोज यादव हैं। इनमें तीन लोगों को दूसरे जिलों से पकड़ा गया है।
सिन्को से दो सॉल्वर पकड़े
एसएससी की परीक्षा (जीडी सिपाही) 10 जनवरी से प्रदेश के 13 जिलों में 61 परीक्षा केन्द्रों पर चल रही है। सूचना मिली थी कि 17 जनवरी को शाम की पाली में विकासनगर, टेढ़ी पुलिया स्थित सिन्को लर्निग सेन्टर में साल्वर विवेक कुमार मूल अभ्यर्थी केशव आनन्द के स्थान पर परीक्षा देने जा रहा है। एसटीएफ के इंस्पेक्टर आदित्य के नेतृत्व में टीम ने यहां छापा मारा तो विवेक परीक्षा केन्द्र के अंदर मिला जबकि केशव आनन्द को बाहर से पकड़ लिया गया। यहीं से दूसरे साल्वर मनोज कुमार झा को भी गिरफ्तार किया गया।
SSC MTS और हवलदार भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, निकलीं 11000 से ज्यादा वैकेंसी, जानें 10 खास बातें
मेट्रो नेटवर्क में बैठे सॉल्वर
डिप्टी एसपी के मुताबिक साल्वर मनोज ने बताया कि उसने सिपाही के कहने पर 11 जनवरी को खरगापुर स्थित मेट्रो नेटवर्क साल्यूशन में अभ्यर्थी जियाउल हुसैन के स्थान पर परीक्षा दी थी। 16 जनवरी को सुजीत कुमार के स्थान पर परीक्षा दी है। साल्वर राकेश ने बताया कि उसने पिछले साल 22 अगस्त को गुड्डू यादव के स्थान पर और 16 जनवरी को आफताब के स्थान पर परीक्षा दी थी।
एसटीएफ ने बताया कि राकेश 17 जनवरी को आईआईएम रोड स्थित परीक्षा केन्द्र आईओएन डिजीटल जोन में अभ्यर्थी विपिन के स्थान पर परीक्षा देने वाला था। लेकिन इससे पहले ही एसटीएफ ने पकड़ लिया। इन लोगों ने कई और साल्वर के बारे में बताया है।