Wednesday, December 25, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsSSC GD Constable Exam 2024 : पहली बार हिन्दी, अंग्रेजी समेत 13...

SSC GD Constable Exam 2024 : पहली बार हिन्दी, अंग्रेजी समेत 13 क्षेत्रीय भाषाओं में होगी कांस्टेबल परीक्षा : गृह मंत्रालय


ऐप पर पढ़ें

SSC GD Constable Exam 2024 : कर्मचारी चयन आयोग की कांस्टेबल जीडी भर्ती 2024 परीक्षा की तिथियां नजदीक आ गई हैं। जीडी कांस्टेबल 2024 की लिखित परीक्षा 20 फरवरी 2024 से शुरू होने जा रही हैं और 7 मार्च 2024 तक चलेंगी। एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं। गृह मंत्रालय से जारी सूचना के अनुसार, एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2024 परीक्षा में करीब 48 लाख अभ्यर्थी देशभर के करीब 128 शहरों में भाग लेंगे। जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 का आयोजन 20, 21, 22, 23, 24, 26, 27, 28, 29 फरवरी और 1, 5, 6, 7 मार्च, 2024 को होगा। भारत सरकार ने इस बार एसएससी जीडी कांस्टेबल की कुल 26146 रिक्तियों को भरने के लिए विज्ञापन जारी किया था। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में कांस्टेबल (जीडी), एसएसएफ और असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) 2024 के लिए 47,45,501 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। 

परीक्षा पैटर्न :

पेपर एक घंटे का होगा। पेपर में 80 प्रश्न ही पूछे जाएंगे। लिखित परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस व रीजनिंग, जनरल नॉलेज व जनरल अवेयरनेस, इलिमेंट्री मैथ्स व इंग्लिश/हिन्दी विषय से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। चारों सेक्शन से 20-20 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी सेक्शन 40-40 मार्क्स के होंगे। इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी। गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक काटा जाएगा।

चयन प्रक्रिया :

एसएससी जीडी कांस्टेबल पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन कम्प्यूटर आधारित परीक्षा के जरिए होगा। इसमें सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मापतौल परीक्षा (पीएसटी) के बुलाया जाएगा। इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थियों को डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन किया जाएगा। पीईटी पीएसटी महज क्वालिफाइंग होंगे। पीईटी पीएसटी में सिर्फ पास होना जरूरी होगा। 

एसएससी ने परीक्षार्थियों को दिए गए ये निर्देश :

– परीक्षा में बैठते समय उसके पास एक मूल फोटो पहचान-पत्र अवश्य हो जिसमें वही जन्म-तिथि हो जैसी कि प्रवेश प्रमाण-पत्र में छपी है ।

– यदि मूल फोटो सरकारी पहचान पत्र में जन्म तिथि नहीं दी गई है तो अभ्यर्थी के पास अपनी जन्म-तिथि के साक्ष्य के रूप में एक अतिरिक्त सरकारी मूल प्रमाण-पत्र अवश्य होना चाहिए।

– यदि प्रवेश प्रमाण-पत्र और जन्म-तिथि के प्रमाण के रूप में लाए गए मूल फोटो पहचान-पत्र/ सरकारी मूल प्रमाण पत्र में उल्लिखित जन्म-तिथि मेल नहीं खाती है तो अभ्यर्थी को परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा ।


 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments