ऐप पर पढ़ें
SSC GD Constable Marks : एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2022 की लिखित परीक्षा में सफल और असफल उम्मीदवारों के मार्क्स आज जारी होंगे। परीक्षार्थी एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड के जरिए इन्हें चेक कर सकेंगे। नोटिस के मुताबिक अभ्यर्थी 12 मई 2023 तक अपने मार्क्स चेक कर सकेंगे। लिखित परीक्षा का रिजल्ट 8 अप्रैल को जारी किया गया था। जीडी कांस्टेबल पीईटी पीएसटी के लिए 368318 अभ्यर्थियों ने क्वालिफाई किया था। इस भर्ती के जरिए एसएससी जीडी कांस्टेबल 50187 पदों पर भर्ती होगी। इसमें बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, असम राइफल्स व एसएसएफ की 50012 और एनसीबी की 175 वैकेंसी हैं।
इसके जरिए बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ), सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ), सेंट्रल रिजर्व्ड पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), इंडो तिब्बतन बॉर्डर फोर्स (आईटीबीपी), असम राइफल्स, नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और सेक्रेटेरिएट सिक्योरिटी फोर्स (एसएसएफ) में भर्ती होगी। नई वैकेंसी डिटेल्स के मुताबिक पुरुष कांस्टेबल के 44439 और महिला कांस्टेबल के 5573 पद हैं। बीएसएफ में 21052, सीआईएसएफ में 6060, सीआरपीएफ में 11169, एसएसबी में 2274, आईटीबीपी में 5642, असम राइफल्स में 3601 और एसएसएफ में 214 वैकेंसी है। एनआईए में कोई वैकेंसी नहीं है। एनसीबी में 175 वैकेंसी हैं।
एसएससी जीडी कांस्टेबल के फिजिकल टेस्ट 1 मई से शुरू होंगे। एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं। अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड के साथ ही अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। सीआरपीएफ ने कहा है कि उम्मीदवारों को चार हालिया तस्वीरें और कम से कम एक फोटो युक्त पहचान प्रमाण जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, आधार कार्ड, विश्वविद्यालय / कॉलेज द्वारा जारी पहचान पत्र, परीक्षा केंद्र में मूल रूप से आयकर पैन कार्ड ले जाना चाहिए, ऐसा नहीं करने पर उन्हें परीक्षा में उपस्थित होने की अनुमति नहीं होगी।
फिजिकल टेस्ट में पुरुष अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान पुरुष उम्मीदवारों को 24 मिनट में 5 किमी की दौड़ लगानी होगी। इसके अलावा साढ़े 6 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ भी लगानी होगी।
PST- शारीरिक योग्यता संबंधी नियम
लंबाई
पुरुष उम्मीदवार – 170 सेमी.
महिला उम्मीदवार – 157 सेमी.
सीना- पुरुष उम्मीदवार – 80 सेमी. (फुलाकर – 85 सेमी)
जो पीईटी पीएसटी में पास होंगे, उनकी लिखित परीक्षा में प्राप्ताकों के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट बनेगी। पीईटी पीएसटी महज क्वालिफाइंग होंगे।