Thursday, March 13, 2025
Google search engine
HomeEducation & JobsSSC GD Constable PET PST : लगानी होगी 5 किमी व 1.6...

SSC GD Constable PET PST : लगानी होगी 5 किमी व 1.6 किमी की दौड़, 5 सेमी फुलानी होगी छाती, जानें नियम


ऐप पर पढ़ें

CRPF SSC Gd Constable Admit Card : सीआरपीएफ ने एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षार्थी rect.crpf.gov.in , crpf.gov.in पर जाकर या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एसएससी जीडी कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट 24 अप्रैल से 8 मई 2023 तक होंगे। जीडी कांस्टेबल पीईटी पीएसटी के लिए 368318 अभ्यर्थियों को योग्य घोषित किया गया है। फिजिकल टेस्ट में पुरुष अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान पुरुष उम्मीदवारों को 24 मिनट में 5 किमी की दौड़ लगानी होगी। इसके अलावा साढ़े 6 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ भी लगानी होगी।

PST- शारीरिक योग्यता संबंधी नियम

लंबाई


पुरुष उम्मीदवार – 170 सेमी.

महिला उम्मीदवार – 157 सेमी. 

सीना- पुरुष उम्मीदवार – 80 सेमी. (फुलाकर – 85 सेमी)

शारीरिक दक्षता परीक्षा ( PET – Physical Test)

पुरुष उम्मीदवारों को 24 मिनट में 5 किमी की दौड़ लगानी होगी। इसके अलावा साढ़े 6 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ भी लगानी होगी।

महिला उम्मीदवारों को 4 मिनट में 800 मीटर की दौड़ लगानी होगी। इसके अलावा साढ़े 8 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ भी लगानी होगी।

एडमिट कार्ड डायरेक्ट लिंक

फाइनल मेरिट 

जो पीईटी पीएसटी में पास होंगे, उनकी लिखित परीक्षा में प्राप्ताकों के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट बनेगी। पीईटी पीएसटी महज क्वालिफाइंग होंगे। 

अगर किसी अभ्यर्थी को  एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में दिक्कत आ रही है तो वह सीआरपीएफ हेल्पलाइन नंबर 011-26160255 पर कॉल कर सकता है।  

अभ्यर्थियों को अपने एडमिट कार्ड के साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो और ओरिजनल फोटो आईडी जिस पर डेट ऑफ बर्थ भी हो, लाने होंगे। आईडी में आधार कार्ड, वोट आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट ला सकते हैं। 

 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments