Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsSSC GD Constable Vacancy : जीडी कांस्टेबल की वैकेंसी की भरमार, 10...

SSC GD Constable Vacancy : जीडी कांस्टेबल की वैकेंसी की भरमार, 10 महीनों में निकलेंगी दो बड़ी भर्तियां


SSC GD Constable Vacancy : केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में कांस्टेबल बनना चाह रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। 10 महीनों के भीतर एसएससी जीडी कांस्टेबल की दो बड़ी भर्तियां निकलने वाली हैं।  एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए आवेदन इसी माह 24 नवंबर 2023 से शुरू होंगे जबकि वर्ष 2025 की जीडी कांस्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन करीब 10 माह बाद 27 अगस्त 2024 को आएगा। इसलिए जीडी कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवा जीतोड़ मेहनत करते रहे। इन 10 महीनों जीडी कांस्टेबल की हजारों वैकेंसी निकलने वाली हैं। 

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के जरिए सीएपीएफ, एनआईए, एसएसएफ में जीडी कांस्टेबल और असम राइफल में राइफलमैन के पदों पर भर्ती होगी। 

जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 का आयोजन 20, 21, 22, 23, 24, 26, 27, 28, 29 फरवरी और 1, 5, 6, 7, 11, 12 मार्च, 2024 को होगा। जबकि एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 का आयोजन दिसंबर 2024 – जनवरी 2025 में होगा। 

13 भाषाओं में होगी परीक्षा

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों ( सीएपीएफ ) में कांस्टेबल जीडी के पदों पर भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा अब हिंदी व इंग्लिश के अलावा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में भी आयोजित होगी। गृह मंत्रालय के इस फैसले से जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में हिस्सा लेने वाले लाखों उम्मीदवार अपनी मातृ भाषा में परीक्षा दे सकेंगे। इससे उनके चयन की संभावनाएं बढ़ेंगी।

जीडी कांस्टेबल, MTS, CHSL, CGL, दिल्ली पुलिस SI समेत तमाम भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी

योग्यता – कांस्टेबल भर्ती में 10वीं पास युवा आवेदन कर सकेंगे। आयु सीमा 18 वर्ष से 23 वर्ष होगी। अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी को तीन वर्ष और एससी एसटी वर्ग को पांच वर्ष की छूट रहेगी। 

चयन – सबसे पहले लिखित परीक्षा (कंप्यूटर बेस्ड) होगी। इसमें सफल उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मापतौल परीक्षा (पीएसटी) के बुलाया जाएगा। 

फिजिकल टेस्ट में पुरुष अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान पुरुष उम्मीदवारों को 24 मिनट में 5 किमी की दौड़ लगानी होगी। इसके अलावा साढ़े 6 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ भी लगानी होगी।

 

जो पीईटी पीएसटी में पास होंगे, उनकी लिखित परीक्षा में प्राप्ताकों के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट बनेगी। पीईटी पीएसटी महज क्वालिफाइंग होंगे। 

कर्मचारी चयन आयोग अगले वर्ष करेगा 12 भर्तियां 

प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। कर्मचारी चयन आयोग साल 2024 में 12 बड़ी भर्तियां करेगा। आयोग की ओर से वेबसाइट पर जारी भर्ती कैलेंडर के अनुसार ग्रेड सी स्टेनोग्राफर विभागीय परीक्षा 2023-24 के लिए पांच से 25 जनवरी तक आवेदन होंगे जबकि जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट/लोअर डिविजन क्लर्क विभागीय परीक्षा 2023-24 के लिए 12 जनवरी से एक फरवरी तक आवेदन होंगे। जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट/अपर डिविजन असिस्टेंट विभागीय परीक्षा 2023-24 के लिए 19 जनवरी से आठ फरवरी तक आवेदन होंगे। तीनों का कम्प्यूटर आधारित पेपर वन अप्रैल-मई में होगा।

सेलेक्शन पोस्ट फेज 12, 2024 के आवेदन एक से 28 फरवरी तक होंगे और परीक्षा अप्रैल-मई में होगी। दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ में एसआई भर्ती 2024 के लिए 15 फरवरी से 14 मार्च तक आवेदन होंगे और मई-जून में परीक्षा होगी। जूनियर इंजीनियर परीक्षा 2024 के लिए 29 फरवरी से 29 मार्च तक आवेदन और मई-जून में परीक्षा, सीएचएसएल 2024 के लिए दो अप्रैल से एक मई तक आवेदन और जून-जुलाई में परीक्षा, एमटीएस एवं हवलदार 2024 परीक्षा के लिए सात मई से छह जून आवेदन और जुलाई-अगस्त में परीक्षा होगी। स्टेनोग्राफर ग्रेड सी एंड डी परीक्षा 2024 के लिए 16 जुलाई से 14 अगस्त तक आवेदन होंगे और परीक्षा अक्तूबर-नवंबर को होगी। जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर व सीनियर हिन्दी ट्रांसलेटर परीक्षा 2024 के लिए 23 जुलाई से 21 अगस्त तक आवेदन और अक्तूबर-नवंबर में परीक्षा जबकि सीएपीएफ में व असम राइफल्स में कांस्टेबल जीडी व राइफलमैन जीडी की भर्ती के लिए 27 अगस्त से 27 सितंबर तक आवेदन व दिसंबर-जनवरी 2025 में परीक्षा होगी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments