Home Education & Jobs SSC MTS, हवलदार 2023 भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, इतने पदों पर होंगी नियुक्तियां

SSC MTS, हवलदार 2023 भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, इतने पदों पर होंगी नियुक्तियां

0
SSC MTS, हवलदार 2023 भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, इतने पदों पर होंगी नियुक्तियां

[ad_1]

SSC MTS Notification 2023: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी एमटीएस 2023 का भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अगर आप इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य हैं तो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है। भर्ती के जरिए कुल 1560 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें-

Delhi Police कॉन्स्टेबल और एमटीएस परीक्षा शेड्यूल जारी


नोटिफिकेशन के मुताबिक भर्ती के लिए आवेदन 30 जून से ही शुरू हो गए हैं। वहीं, आवेदन की आखिरी तारीख 21 जुलाई 2023 है। हालांकि फीस 22 जुलाई तक अभ्यर्थी जमा कर सकेंगे। इसके अलावा चालान से फीस 24 जुलाई तक जमा किया जा सकेगा।

नोटिफिकेशन के मुताबिक अभ्यर्थी 24 जुलाई से आवेदन में सुधर भी कर सकेंगे। भर्ती के लिए परीक्षा सितंबर में आयोजित की जाएगी। इसके लिए विस्तृत शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा। इससे पहले भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 14 जून को जारी किया जाना था। लेकिन किसी कारण की वजह से नोटिफिकेशन नहीं जारी किया सका था।

आवेदन के लिए ओबीसी और सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 100 रुपये शुल्क देने होंगे। वहीं, अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों से कोई फीस नहीं ली जाएगी। चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 7वें वेतनमान के हिसाब से सैलरी दी जाएगी। अधिक जानकारी नोटिफिकेशन में चेक किया जा सकता है।

[ad_2]

Source link